Sonbhadra News: अमिला धाम से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी आटो पलटी एक की मौत, कई घायल

सोनभद्र  के कोन थाना क्षेत्र के चकरिया चौकी क्षेत्र स्थित अमिला धाम के घाट पर श्रद्धालुओं से भरी आटो उतरते समय पलटने से एक की मौत हो गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 12 June 2025, 9:49 PM IST
google-preferred

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र  के कोन थाना क्षेत्र के चकरिया चौकी क्षेत्र स्थित अमिला धाम के घाट पर श्रद्धालुओं से भरी आटो उतरते समय पलटने से एक की मौत हो गई। वहीं दस लोग घायल हो गए, आटो पलटते ही अन्य दर्शनार्थियों ने  अपने गाड़ी से सभी को सीएचसी को लाया जहां देखते ही डाक्टर ने प्रमोद राजवार 42 वर्ष पुत्र स्व चांदेव राजवार निवासी ग्राम माधा थाना रोहतास बिहार को मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, वहीं शेष सभी को हल्का चोट आई है। सभी का इलाज चल रहा है

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सभी एक ही परिवार के लोग अपने गांव माधा थाना रोहतास बिहार से एक आटो रिजर्व करके अमिला धाम दर्शन करने पहुंचे 10.30 बजे तक दर्शन पूजन के पश्चात सभी ने भोजन पानी करके अपने घर हेतु दोपहर में आटों पर ग्यारह लोग सवार होकर चल दिया कि घाटी पर कुछ ही दुर उतरा ही था कि अनियंत्रित आटो पलटकर खाई में चल गई जिसमें सवार प्रमोद राजवार को गम्भीर चोटें आने से मौत हो गई, आटों में सवार मृतक के मां सहती कुंवर,56 वर्ष,रघूनाथ 35 वर्ष बुधनी 45 वर्ष धनंजय उरांव, बुद्धु राजवार 50 वर्ष लालती देवी 58 वर्ष सविता देवी 30 वर्ष पत्नी रघूनाथ,रितू 5 वर्ष सभी निवासी ग्राम माधा, थाना रोहतास, जिला रोहतास बिहार घायल हो गए।

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घायल बुद्धू राजवार, धनंजय उरांव ने बताते हुए कहा कि वहां कुछ देर बाद दर्शन करने आए लोगों ने अपनी पीकअप से हम सभी को को अस्पताल लाया, जहां इलाज चल रहा है घंटों बाद कोन अस्पताल पहुंचे पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रहीं हैं। उ नि रामगोविन्द यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।आटो को चकरिया पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीएचसी कोन में व्यवस्था के अभाव में सभी घायल फर्श पर पड़े रहे डाक्टर वहीं दवा इलाज कर रहे हैं अस्पताल में बिजली नहीं होने के कारण बाहर ही फर्श पर लेटकर कराह रहे हैं। अस्पताल में इमरजेंसी की सुविधा नहीं होने के कारण डाक्टर के अलावा कोई स्टाफ नहीं दिखा।पीक अप से घायलों ने ही शव को उतार कर अस्पताल में रखे जहां कार्यवाही की जा रही है।

Location : 

Published :