सोनभद्र में चोरों ने कोहरे का फायदा उठाकर ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के गहनें, पूरा कांड जानकर उड़ जाएंगे होश

यूपी के दुद्धी कस्बे में ज्वेलरी शॉप से करीब 3 लाख रुपये के आभूषण चोरी, चोर कड़ाके की ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर हुए फरार। बढ़ती चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में डर और आक्रोश। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 20 December 2025, 1:39 PM IST

Sonbhadra: जिले के नगर पंचायत दुद्धी कस्बे में ज्वेलरी चोरी की बड़ी वारदात ने लोगों को हैरान और आक्रोशित कर दिया है। यह घटना रामनगर वार्ड नंबर 10 स्थित मुख्य मार्ग पर स्थित सीखा अलंकार ज्वेलर्स की है। जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर की भोर में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदात कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर की गई।

दुद्धी कस्बे में बढ़ती चोरी की घटना

शनिवार सुबह स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने देखा कि ज्वेलरी शॉप का शटर खुला हुआ है और दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। इस पर उन्होंने तुरंत दुकान के मालिक को सूचित किया। दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान में भारी अव्यवस्था मची हुई है। उन्होंने तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी फिर बनी हादसों का हॉटस्पॉट, पहाड़ी से टकराया परचून लदा ट्रक

सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, साक्ष्य एकत्र किए और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच तेजी से जारी है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

आभूषण चोरी, खाली पड़ा बैग (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

नगरवासियों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। महज एक सप्ताह पहले, इसी इलाके में लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक घर का ताला तोड़कर नकदी और लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गए थे। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में गहरी चिंता और आक्रोश है।

नगरवासियों का आरोप है कि दुद्धी कस्बे में पहले थाना स्थित था और उस समय रात में पुलिस वाहन और पैदल गश्त नियमित होती थी। लेकिन थाना जब रजखड़ गांव स्थानांतरित हो गया, तब रात्रि गश्त बंद हो गई। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि चोरों के हौसले बढ़ गए हैं और वे खुलेआम चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, दुद्धी कस्बे में अब तक एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने नगरवासियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है और पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है।

Sonbhadra News: सोनभद्र में अवैध मादक पदार्थों का भंडाफोड़, 4 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने कहा कि वह मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 20 December 2025, 1:39 PM IST