स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में खुला बड़ा खेल, दो महिलाओं की असुरक्षित बच्चेदानी निकाली, संचालक फरार

सोनभद्र के बभनी स्थित संजीवनी सर्जिकल हॉस्पिटल में दो महिलाओं की बच्चेदानी असुरक्षित तरीके से निकाले जाने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालक फरार हो गया और कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को धमकाया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 January 2026, 5:09 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के बभनी मुख्य बाजार स्थित संजीवनी सर्जिकल हॉस्पिटल में दो महिलाओं की बच्चेदानी असुरक्षित तरीके से निकाले जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस पूरे प्रकरण का खुलासा शनिवार शाम उस समय हुआ, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर अचानक छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालक फरार

स्वास्थ्य विभाग के सह नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद शनिवार शाम करीब पांच बजे अस्पताल पहुंचे। टीम को देखते ही अस्पताल संचालक ने आनन-फानन में दोनों महिला मरीजों को एक कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि महिलाएं कई घंटों तक अस्पताल में बंद रहीं।

महिलाओं को खेतों में ले जाकर छिपाया गया

सूत्रों के अनुसार, लगभग एक घंटे बाद अस्पताल के पीछे के रास्ते से दोनों महिलाओं को पैदल ही खेतों में ले जाकर बैठा दिया गया, ताकि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की नजरों से बचाया जा सके। महिलाओं की हालत उस समय काफी कमजोर बताई जा रही थी।

सोनभद्र आरती हत्याकांड: प्रेम संबंध न मंजूर होने पर माता-पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, पढ़ें दिल दहला देने वाली घटना

बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से दूसरे अस्पताल भेजा गया

महिलाओं ने बताया कि उनकी बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद उन्हें जबरन बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में बैठाकर दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान महिलाओं के परिजन अस्पताल के बाहर इधर-उधर भटकते रहे और उन्हें सही जानकारी तक नहीं दी गई।

पीड़ित महिलाओं की पहचान

जिन महिलाओं की असुरक्षित सर्जरी की गई, उनकी पहचान छत्तीसगढ़ के डूमरपान निवासी बुधनी पत्नी लालता और बचरा गांव निवासी उर्मिला पत्नी श्याम बिहारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन से पहले उन्हें न तो सही जानकारी दी गई और न ही कोई वैध सहमति ली गई।

पत्रकारों को धमकाया गया

मामले की जानकारी मिलने पर जब स्थानीय पत्रकार कवरेज के लिए अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल संचालक द्वारा उन्हें धमकाया गया। पत्रकारों के साथ की गई इस बदसलूकी को लेकर आक्रोश है। पत्रकारों ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

दलालों के नेटवर्क का शक

सूत्रों का कहना है कि बभनी बाजार क्षेत्र में कुछ दलालों के माध्यम से गर्भाशय निकालने और गर्भपात जैसे अवैध कार्य लंबे समय से चोरी-छिपे किए जा रहे हैं। संजीवनी सर्जिकल हॉस्पिटल में हुआ मामला इसी संगठित नेटवर्क की ओर इशारा करता है।

सोनभद्र में जिस बेटी को लाड़-प्यार से पाला, उसको ही मां-बाप ने इतनी सी बात पर मार डाला

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

सह नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद ने बताया कि अस्पताल को नोटिस जारी कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। संबंधित दस्तावेज, पंजीकरण और सर्जरी से जुड़े रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 11 January 2026, 5:09 PM IST

Advertisement
Advertisement