Sonbhadra News: खुली नाली में शव मिलने से मची सनसनी, प्रशासकीय लापरवाही पर उठा सवाल

यूपी के सोनभद्र जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां खुली नाली में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ का पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 May 2025, 2:32 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आया है। पूरा मामला सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र का है। जहां खुली नाली में एक शव देखा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बुल्लू भारती (35), पुत्र राम सजीवन, के रूप में की। वह ओबरा के वीआईपी रोड निवासी था। परिजनों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। शव की पहचान होते ही परिजनों का बुरा हाल हो गया। वे बार-बार फफक फफक कर रोने लगे, और घटना की दुखद खबर से पूरे परिवार का हौसला टूटा हुआ नजर आया। मृतक बुल्लू भारती अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिनकी चिंता पूरे क्षेत्र में व्याप्त है।

मृतक की मौत का कारण

मृतक बुल्लू भारती मिर्गी के रोग से ग्रसित था। उसके इस रोग की वजह से उसकी स्थिति गंभीर हो सकती है, और संभव है कि उसकी मौत भी इसी बीमारी से हुई हो। हालांकि, अभी तक मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा। इस घटना ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया है, और वे मृतक की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

पुलिस ने गहनता से जांच किया

घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाली से बाहर निकलवाया और पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है, ताकि मौत के पीछे का कारण स्पष्ट हो सके।

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मृतक की आकस्मिक मृत्यु या किसी और वजह से हुई मौत का पता लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। क्षेत्रवासी भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जता रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 14 May 2025, 2:32 PM IST