पहले दिन छूट गया था कुछ खास… दूसरे दिन के निरीक्षण में खुला बड़ा राज़!

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा आज दूसरे दिन विभिन्न विभागों का दौरा किया गया। पढिये यह रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी द्वारा दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज द्वितीय दिन सदस्य द्वारा गोरा बाजार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के समय आंगनबाड़ी केन्द्र पर कायाकल्प के सभी पैरामीटर्स पूर्ण पाए गए। 3 से 6 वर्ष तक के 18 बच्चे उपस्थित मिले। सदस्य ने बच्चों से अक्षर ज्ञान व गिनती ज्ञान के संबंध में जानकारी ली। बच्चों द्वारा 2 अक्षर वाले शब्द जोड़करपढ़कर सुनाए गए। तथा बच्चों से गिनती भी सुनी गई। निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र पर संतोषजनक स्थिति मिली।

तत्पश्चात सदस्य द्वारा महानंदापुर स्थित वन स्टॉपसेंटर का निरीक्षण किया गया, जहां पर सभी कार्मिक रोस्टर के अनुसार उपस्थित मिले तथा वहां पर केंद्रप्रबंधक से कार्यालय के समस्त अभिलेखों और महिलाओं से संबंधित प्राप्त प्रकरणों का अवलोकन तथा महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली गई।केंद्रकेन्द्र प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिएगए। इसके बाद सदस्य द्वारा विकास खंड सतांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती रहे, इस पर विशेष ध्यान देते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए।

रायबरेली का निरीक्षण

इसके पश्चात सदस्य द्वारा कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सतांव रायबरेली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई सामान्य पाई गई और बालिकाओं का नामांकन शत-प्रतिशत रहा। सदस्य द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिएगए कि विद्यालय में आवासीय बालिकाओं के शिक्षा व स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान दियाजाए।

वहीं गत दिवस उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने बचत भवन सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान 15 पीड़ित महिलाओं ने आयोग के समक्ष अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

खानपान की स्थिति का जायजा

जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने कहा कि प्राप्त मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और विशेष रूप से घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की समुचित काउंसलिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के बाद स्थिति के अनुसार आगे की कार्रवाई तय की जाए। जनसुनवाई के बाद कुछ पीड़िताओं की व्यक्तिगत काउंसलिंग भी आयोग की सदस्य द्वारा की गई। इसके पश्चात आयोग की सदस्य ने जिला कारागार स्थित महिला बंदी गृह का निरीक्षण किया और वहां बंद महिलाओं की रहन-सहन एवं खानपान की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही जेल में उनके साथ रह रहे बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए गए।

निरीक्षण के अगले क्रम में स्वैच्छिक संस्था गांधी सेवा निकेतन द्वारा संचालित बाल गृह बालिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें 48 बालिकाएं और तीन बच्चे निवासरत रहे। संस्था की साफ-सफाई सामान्य रही। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा-दीक्षादीक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Location : 

Published :