हिंदी
हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज हरदोई की की देहात कोतवाली में नव निर्मित बाउंड्रीबाल का उदघाटन किया और कोतवाली परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की गई है।
नव निर्मित बाउंड्रीबाल का उदघाटन किया
Hardoi: हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज हरदोई की की देहात कोतवाली में नव निर्मित बाउंड्रीबाल का उदघाटन किया और कोतवाली परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हरदोई के सीतापुर रोड पर स्थिति देहात कोतवाली में अभी तक बाउंड्री बाल नहीं थी जिसको बनाने लेकर लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के द्वारा कोतवाली की बाउंड्री बनवाने के लिए शासन से धन स्वीकृत कराया गया था जिसके चलते अब कोतवाली परिसर की बाउंड्री बाल बनकर तैयार हो गई है जिसका उदघाटन आज कोतवाली पहुंच कर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और जिलाधिकारी अनुनय झा ने किया
कोतवाली की बाउंड्री का उदघाटन करने के बाद निरीक्षण करते हुए एसपी और डीएम
कोतवाली की बाउंड्री का उदघाटन करने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और जिलाधिकारी अनुनय झा ने कोतवाली परिसर में ही एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षित करने और वृक्षारोपण का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और जिलाधिकारी अनुनय झा ने कोतवाली आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान कोतवाली परिसर के साथ ही कोतवाली में आरक्षियों के लिए बनाए गए आवास और मेस का निरीक्षण किया साथ ही कोतवाली में रखी फाइलों के रखरखाव को देखा। कोतवाली आने वाले फरियादियों के लिए गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी और बैठने का उचित इंतजाम रखने के निर्देश दिए।
Tech News: अब AI करेगा आपके सारे काम, आप करेंगे आराम! OpenAI ने लॉन्च कर दिया Chatgpt Agent