फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बहन की संदिग्ध मौत को लेकर भाई ने उसके पति और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम भदबा निवासी ललित कुमार का कहना है कि उसकी बहन पूजा देवी की शादी करीब छह माह पहले रायबरेली पीएसी में तैनात होमगार्ड कृष्ण कुमार पासवान से हुई थी, जिसे करीब 25 लाख रुपये दहेज देकर सम्पन्न कराया गया था। बीते 18 जुलाई की रात करीब 10 बजे उसकी बहन ने उसे फोन कर बताया कि ससुरालीजन उसकी हत्या का प्रयास कर रहे हैं। उसने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी पखरौली गांव (थाना गाजीपुर) स्थित बहन के घर के लिए रवाना हुआ।
मामला आत्महत्या के रूप में दर्ज
ललित के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी बहन की मौत हो चुकी थी। बाद में वह स्वयं भी वहां पहुंचा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाने के नाम पर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। लेकिन एफआईआर की प्रति मिलने पर पता चला कि मामला आत्महत्या के रूप में दर्ज किया गया है, जबकि वह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला था।
मुकदमा दर्ज कर जांच
ललित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस अधिकारियों ने जानबूझकर आत्महत्या का मामला बताकर मृतका के पति और उसके परिजनों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। उसने पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए जाफरगंज क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी है। जाफरगंज सीओ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर और शव के पोस्टमॉर्टम के आधार पर 5 लोग के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और मृतिका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
Former CM of Kerala: नहीं रहे केरल के पूर्व CM वीएस अच्युतानंदन, 101 साल की उम्र में ली आखिरी सांस