

नगर में एक दुकानदार की कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट डाला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
विडियो वायरल
महराजगंज: जिले के हनुमानगढ़ी चौराहे पर अंडा बेच रहे एक दुकानदार के साथ कुछ लोगों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट की। यह घटना 1 मई को हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकानदार को घेरकर कुछ लोग लगातार पीट रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित का नाम सज्जन कुमार पुत्र सत्यनारायण है, जो पंतनगर का रहने वाला है। वह प्रतिदिन हनुमानगढ़ी चौराहे पर अंडे की दुकान लगाते हैं। पीड़ित के अनुसार, कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर बुलाया और जब वे नहीं पहुंचे, तो मोटरसाइकिल पर बैठाकर जबरन ले जाया गया। इसके बाद अचानक कई लोगों ने हमला कर दिया।
सज्जन कुमार का कहना है कि उन्होंने इस मामले में स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पीड़ित और उसका परिवार डरा हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं अगर यूं ही नजरअंदाज की जाती रहीं, तो आम आदमी का विश्वास कानून व्यवस्था से उठ जाएगा। लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पनियरा में भी हुई मारपीट
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां के तरकुलहिया टोला पर भूमि विवाद में घायल महिला की मौत हो गई। परिजनों ने रविवार को शव आरोपी के घर के सामने दफनाने की कोशिश की, इससे हंगामा हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई। देर शाम तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका था।
परिजनों का आरोप है कि मारपीट में लगी चोट के कारण घाव कैंसर में तब्दील हो गया। इस कारण उसे कैंसर हो गया। उसका इलाज हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की शाम उनकी मौत हो गई।