बलिया में गोलीकांड; बदमाशों ने युवक को मारी गोली, वजह जानकर रह जाओगे हैरान!

यूपी के बलिया जनपद में भांजी से छेड़खानी के बारे में पूछताछ करना युवक को पड़ा भारी। पूरी घटना के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 June 2025, 8:56 AM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर पुलिया के समीप शुक्रवार की रात करीब 8 बजकर 45 मिनट में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिसके चलते युवक के पैर में गोली जा लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। उधर मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। इसके साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है।

घायल की भांजी के साथ की छेड़खानी
बता दें कि घायल का नाम धनन्जय राजभर उम्र 28 वर्ष पुत्र बालचन्द राजभर है, जो महावीर अखाड़ा वार्ड नम्बर-17 थाना रसड़ा बलिया का निवासी है। घटना को लेकर घायल धनंजय कुमार राजभर ने बताया कि मेरी भांजी ने मुझे फोन पर बताया कि प्रिंस सिंह उर्फ मानवेंद्र सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी मुंडेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया ने उसके साथ छेड़खानी की है।

घायल व्यक्ति ने बताई पूरी घटना
घायल व्यक्ति ने आगे बताया कि इस बात को पूछने के लिए जब मैं अपनी बाइक से प्रिंस सिंह का पता लगाते हुए रामपुर पुलिया पर पहुंचा, तो मैंने देखा कि प्रिंस सिंह रामपुर पुलिया के पास पहले से मौजूद था। जब मैंने प्रिंस सिंह से पूछताछ की तो प्रिंस सिंह ने मुझे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और अपना अवैध पिस्टल से मेरे ऊपर गोली चला दी जो सीधा मेरे पैर में जा लगी।

लोगों को देखकर भाग गया आरोपी
धनंजय कुमार आगे कहता है कि गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। उधर, लोगों को देखकर प्रिंस सिंह मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने धनंजय को इलाज के लिए सीएचसी रसड़ा ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उचित उपचार हेतु धनंजय को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं धनंजय कुमार को यहां से भी वाराणसी रेफर कर दिया गया।

घटना पर क्षेत्र अधिकारी का बयान
इस बाबत क्षेत्र अधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली। जिसे तत्काल मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया गया। युवक खतरे से बाहर है। घर के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है।

Location : 

Published :