मिर्जापुर के चर्चित कफ सिरप मामले में पुलिस ने सनराइज ट्रेडर्स के मालिक शिवम द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। फर्जी फर्म, अलग-अलग आधार कार्ड और बैंक खाते से 8 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर का खुलासा हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है

थाना अदलहाट
Mirzapur: मिर्जापुर में चर्चित कफ सिरप मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक और बड़े आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में अहम खुलासा किया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
अदलहाट पुलिस ने सनराइज ट्रेडर्स नाम की फर्म के मालिक शिवम द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। यह मामला अब केवल अवैध कफ सिरप तक सीमित नहीं रह गया है। पुलिस की जांच में करोड़ों रुपये के लेनदेन और फर्जी फर्म के जरिए नेटवर्क खड़ा करने बात भी सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक, अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में सामने आया है कि सनराइज ट्रेडर्स नाम की फर्म को करीब 1 लाख 42 हजार सीसी एस्कफ सिरप की सप्लाई की गई थी। यह सप्लाई औषधि विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज पाई गई।
पुलिस ने फर्म के पते की जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ। फर्म का पता जमालपुर बरईपुर बताया गया था लेकिन मौके पर फर्म कहीं भी क्रियाशील नहीं मिली। यानी कागजों में फर्म थी लेकिन जमीन पर उसका कोई अस्तित्व नहीं था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि फर्म के रजिस्ट्रेशन और बैंक खाते में अलग-अलग आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।
कोडीन कफ सिरप के आरोपी के साथ फोटो पर अखिलेश यादव का बड़ा पलटवार, जानिये क्या कहा
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सनराइज ट्रेडर्स के एचडीएफसी बैंक खाते से करीब 8 करोड़ 25 लाख रुपये का टर्नओवर हुआ है। इतनी बड़ी रकम का लेनदेन होने के बावजूद फर्म का फिजिकल वजूद न होना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस जांच कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि औषधि विभाग की ओर से इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी केस में शिवम द्विवेदी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इसके अन्य साथियों कीतलाश जारी है।