

मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
युवकों को अगवा कर पिलाया ये चीज
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के रामगांव थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले युवकों के साथ अगवा कर मारपीट व पेशाब पिलाने के मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वही इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए है। इस कार्यवाही के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को जेल भी भेज दिया है। मेडिकल परीक्षण के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।
क्या है पूरा मामला
रामगांव थाना क्षेत्र इलाके के खालेबाग मिर्जापुर के रहने वाले शिवम उर्फ चंदन व मोहित का आरोप था कि दबंगों ने लव जिहाद का विरोध करने के मामले में कार से अगवा कर जमकर मारा पीटा था। जिसके बाद नंगा कर वीडियो बनाई गई थी और पानी मांगने पर पेशाब पिलाई गई। बाद में इस्लाम जिंदाबाद के नारे भी लगवाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को नामजद कर 4 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था।
महराजगंज में भीषण सूखा: बारिश के इंतजार में सूख रही धान की फसलें, किसानों पर टूटा संकट
लापरवाही बरतने के मामले में मुकदमा
इस मामले में ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी शाहबुद्दीन व अनस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस पर रामगांव थाने की पुलिस ने अन्य आरोपी जिशान को भी पकड़ कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए हरदी थाना क्षेत्र के तेजवापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां से कोतवाली नगर के नाजिरपुरा का रहने वाला जिशान पुत्र जफ्फार अली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले में हरदी थाने में रामगांव थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने हेड कांस्टेबल रामकरन व हेड कांस्टेबल राजवीर, कांस्टेबल भरत यादव व कांस्टेबल सौरभ पर लापरवाही बरतने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही फरार हुए जिशान पर भी मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में रामगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब 3 घंटे बाद जीशान को पकड़ लिया गया है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जैसे ही इसकी सूचना एसपी रामनयन सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से गंभीरवा चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार कनौजिया, हेड कांस्टेबल रामकरन, हेड कांस्टेबल राजवीर, कांस्टेबल भारत यादव,कांस्टेबल सौरभ को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्यवाही के आदेश भी दिए है। एसपी की इस कार्यवाही के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।