महराजगंज में सनसनीखेज वारदात: धड़ से सिर गायब, सिर कटी लाश देख पुलिस के उड़े होश

महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में नहर किनारे झाड़ियों से एक सिर कटी लाश बरामद होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस के अनुसार यह मामला स्पष्ट रूप से हत्या का प्रतीत होता है। पहचान छिपाने के लिए हत्यारे सिर को साथ ले गए या कहीं और फेंक कर फरार हो गए। गोरखपुर और महराजगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की है।

महराजगंज: जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ धर्मपुर पिपरा खादर मार्ग पर सोहरौना गाँव के समीप नहर किनारे झाड़ियों से एक सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही भिटौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना पुलिस को भी जांच में शामिल किया गया। दोनों जिलों की पुलिस टीमों ने घटनास्थल को घेराबंदी कर सघन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति देखकर यह मामला प्रथम दृष्टया नृशंस हत्या का प्रतीत होता है। हत्यारों ने मृतक की पहचान छिपाने के इरादे से सिर को धड़ से अलग कर दिया और उसे अपने साथ ले गए या कहीं दूर फेंक दिया।

महराजगंज में चोरों का आतंक, शादी में जा रही महिला के साथ की लूटपाट; जेवर और नगदी की चोरी

डॉग स्क्वायड मौके पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। डॉग स्क्वायड ने नहर किनारे, झाड़ियों और आसपास के क्षेत्र में घंटों तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक सिर बरामद नहीं किया जा सका। भिटौली थाना पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मृत्यु का कारण, समय और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकें।

Video: महराजगंज डीएम ने इस अनोखी पहल से जीत लिया वोटरों और BLO का दिल, जानें कैसे?

पहचान बनी चुनौती

पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान करना है। इसके लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और एक विशेष टीम बनाकर हत्या के पीछे छिपे हत्यारों और उनके मकसद की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि मामले के खुलासे में मदद मिल सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 December 2025, 4:23 PM IST

Advertisement
Advertisement