

रायबरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक अंकित का एक शादीशुदा महिला से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। पढ़ें पूरी खबर
भदोखर थाना क्षेत्र (सोर्स- इंटरनेट)
Raebareli: रायबरेली में इंस्टाग्राम से एक शादीशुदा महिला के संपर्क में आये एक प्रेमी ने शारदा नहर छलांग लगा दी। बता दें कि गोताखोरों की मदद से पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला भदोखर थाना क्षेत्र के काटीहार गांव का है। जहां जगतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया और वह अपने प्रेमी अंकित से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गई।
कहासुनी के बाद लगाई छलांग
रात में दोनों घर में रुकने के बाद प्रेमी प्रेमिका सुबह घर से निकले। रास्ते में दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुए और प्रेमी अंकित ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में कूदे अंकित की तलाश शुरू कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
ग्राम प्रधान फ़ज़ल ने कहा कि जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शारदा नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवक ने कूद कर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से युवक के शव के बरामदगी करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
मृतक युवक की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक का नाम अंकित पुत्र कल्लू ग्राम सभा कटिहार का रहने वाला था। आज सुबह तकरीबन 9:30 बजे मृतक अंकित किसी विवाहित महिला के साथ शारदा नहर के पुल तक आया हुआ था जिस दौरान आपसी विवाद के बाद अंकित ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली।
शव के तालाश में जुटी पुलिस
हालांकि प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया जा रहा है कि अंकित के घर कल एक महिला आई हुई थी, जिसके साथ मृतक अंकित का प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस अभी अंकित के शव को बरामद करने में लगी हुई है।
मामले पर थाना अध्यक्ष का बयान
इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष भदोखर दयानंद तिवारी ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर गोताखोरों के माध्यम से अंकित के शव को तलाशा जा रहा है। शव बरामद की के बाद अग्रिम कार्यवाही परिजनों के तहरीर के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी।