रायबरेली में दो शव मिलने से सनसनी, गंगा नदी और तालाब के पास मिले मृतक, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली जनपद में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली : रायबरेली जनपद में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। पहला मामला डलमऊ कस्बे के वीआईपी गंगा घाट का है, जहां सुबह गंगा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

शव की शिनाख्त की कोशिश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ कर शव की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

दूसरी घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज स्थित बाल विद्या स्कूल के पीछे तालाब के पास घटी, जहां एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान शिव गौतम (34) पुत्र चेतराम के रूप में हुई है, जो थाना मिल एरिया के कोडरस का रहने वाला था। सुबह करीब 6 बजे आसपास के लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हरचंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

घटना स्थल का निरीक्षण किया

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शव की स्थिति और स्थान को देखते हुए यह कहना अभी मुश्किल है कि मौत किस कारण से हुई है। मृतक के शरीर पर कोई विशेष चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामलों में हर पहलू से जांच की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 May 2025, 11:22 AM IST