

लखनऊ के आलमबाग में पति-पत्नी के विवाद के बाद दामाद ने सास-सुसर की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को चंदौली से गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू की है। पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ डबल मर्डर (सोर्स- इंटरनेट)
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में डबल मर्डर की एक वारदात से सनसनी मच गई। बता दें कि पति-पत्नी के झगड़े के बाद यहां एक दामाद ने अपने सास-सुसर की निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी दामाद को चंदौली से गिरफ्तार कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक दामाद ने अपनी पत्नी के सामने सास-ससुर का गला काट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। ऐसा कहा जा रहा है आरोपी की पत्नी झगड़े के बाद अपने मायके आई हुई थी। जिसके बाद पति अपने बच्चों से मिलने चाकू के साथ ससुराल आया तो हंगामा होने लगा।
ऐसे किया हमला
बता दें कि इस दौरान आरोपी ने शराब पी रखी थी। जब आरोपी ससुराल पहुंचा तो उसकी ससुर से कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने एक हाथ से अपने ससुर का मुंह दबाया और दूसरे हाथ से गला काट दिया। तभी आरोपी की सास अपने पति को बचाने सामने आई तो आरोपी ने महिला का भी गला काट दिया। इन सब के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।
आरोपी की पत्नी ने बताया पूरा मामला
आरोपी की पत्नी ने घटना को लेकर बताया कि यह सारी घटना उसके आंखों के सामने हुई है। उसके पति ने उसकी मम्मी-पापा को ऐसा मारा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यही नहीं आरोपी ने हत्या करने के बाद दोनों के शव में कई बार चाकू से वार किया। जिसके बाद पत्नी ने शोर मचाया और आसपास के लोग घर आ गए। लोगों को देख आरोपी भागने लगा, जिससे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले पर डीसीपी का बयान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक गढ़ी कनौरा के अनंत राम रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। उन्होंने अपनी बेटी पूनम की शादी साल 2016 में निशातगंज निवासी जगदीप से की थी।
पिछले दो महीने से मायके रह रही थी पूनम
डीसीपी ने आगे कहा कि दोनों की शादी को नौ साल हो चुके हैं। जब पूनम और जगदीप के बीच झगड़ा होने लगा तो वह अपने माता-पिता के घर आ गई। पूनम पिछले दो महीने से अपने माता-पिता के घर रह रही थी। जगदीप बुधवार को अपनी पत्नी को ले जाने और सास-ससुर से बात करने के लिए ससुराल पहुंचा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और मामला और बिगड़ गया।
रात करीब नौ बजे बातचीत के चलते विवाद बढ़ने लगा और आरोपी जगदीप ने चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।