

एटा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा आज रिज़र्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा आज रिज़र्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। परेड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों के टर्नआउट की जांच की और उन्हें ड्यूटी के दौरान उच्च स्तर की वर्दी धारण करने तथा जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, निरीक्षण के उपरांत सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए दौड़ करवाई गई। परेड में अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल का आयोजन भी किया गया।
परेड के दौरान पीआरवी-112 वाहनों की भी गहन जांच
2वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान पीआरवी-112 वाहनों की भी गहन जांच की। इस दौरान वाहनों की लाइट, हूटर, पीए सिस्टम सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की कार्यप्रणाली की जांच की गई। साथ ही पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सुरक्षा एवं दंगा नियंत्रण संबंधी उपकरणों की जानकारी लेकर उनकी भी जांच की गई। एसएसपी ने सभी को निर्धारित रिस्पॉन्स टाइम का पालन सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए।
व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश
इसके अतिरिक्त, एसएसपी श्री सिंह ने पुलिस लाइन स्थित मेस, कैंटीन, बैरक, पुलिस आवासीय परिसर सहित आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु आरटीसी एवं जेटीसी सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था से संबंधित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गार्ड कमांडर को आवश्यक दिशा-निर्देश
परेड के उपरांत उन्होंने आदेश कक्ष में गार्ड रजिस्टरों की जांच की तथा क्वार्टर गार्ड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गार्ड कमांडर को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, आवास, भोजन एवं अन्य समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु श्री अवनीश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री किशनलाल गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरदोई में तेज रफ्तार का कहर! हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं को कार ने मारी भीषण टक्कर, मची अफरा-तफरी
Sonbhadra News: अमिला धाम से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी आटो पलटी एक की मौत, कई घायल