

यूपी के हरदोई जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां कार की टक्कर से हिंदू युवा वाहिनी के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाती पुलिस
हरदोई: गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर जा रहे हिंदू युवा वाहिनी के दो कार्यकर्ता उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब हरदोई जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। यह हादसा गुरुवार रात हरदोई-पिहानी मार्ग पर बरगावां गांव के पास हुआ, जब दोनों कार्यकर्ता पैदल यात्रा करते हुए गोरखपुर की ओर बढ़ रहे थे। घायल कार्यकर्ताओं की पहचान निखिल पुत्र बलबीर निवासी डाका करमचंद, जिला बिजनौर और सुरजीत पुत्र कल्लू सिंह निवासी मंगवाला गांव, भगतपुर, जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोनों कार्यकर्ता 5 जून को रामपुर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और वहां से पैदल यात्रा शुरू कर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के उद्देश्य से रवाना हुए थे। जैसे ही वे हरदोई के बरगावां गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को तत्काल हरदोई के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
घायल अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंचे और दोनों घायल कार्यकर्ताओं की स्थिति की जानकारी ली। डॉक्टरों द्वारा घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए तत्काल एम्बुलेंस और वाहन की व्यवस्था कर दोनों घायलों को लखनऊ भिजवाया और स्वयं तीन घंटे तक अस्पताल में रहकर इलाज की स्थिति की निगरानी करते रहे।
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन पूर्व में बिजनौर जिले में तैनात रह चुके हैं और वहीं पर घायल कार्यकर्ताओं से उनकी जान-पहचान हुई थी। इस संबंध के चलते वे पूरी संवेदनशीलता के साथ घटना के बाद से ही लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और उसके चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।