School Closed Today: लगातार बारिश से लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूल बंद, 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश के कारण 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने 46 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 August 2025, 8:35 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में रविवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। लखनऊ में जलभराव और तेज बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सोमवार को एक से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जो बच्चे पहले से स्कूल रवाना हो चुके हैं, उन्हें तुरंत वापस बुलाया जाए।

हालांकि, आदेश में थोड़ी देरी होने के कारण कई स्कूलों के छात्र पहले ही स्कूल के लिए निकल चुके थे। लेकिन प्रशासन ने समय पर निर्णय लेकर संभावित जोखिम को टालने की कोशिश की। यह निर्णय लगातार हो रही बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

अन्य जिलों में भी बंद हुए स्कूल

लखनऊ के अलावा रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच और अंबेडकर नगर जिलों में भी डीएम स्तर पर अवकाश की घोषणा की गई है। संबंधित जिलाधिकारियों ने इस आदेश के कड़ाई से अनुपालन की हिदायत दी है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, फतेहपुर, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद जैसे कई जिलों में बिजली चमकने और गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, झांसी, चित्रकूट, हमीरपुर, ललितपुर जैसे बुंदेलखंड क्षेत्र में भी अच्छी बारिश होने के संकेत हैं।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मॉनसून द्रोणिका रेखा (Monsoon Trough) इस समय शामली, शाहजहांपुर और लखनऊ से होकर गुजर रही है, जिसके कारण प्रदेश में मौसमी प्रणाली अत्यंत सक्रिय हो गई है। इसके अलावा, बिहार के समीपवर्ती उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जो बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवईया हवाओं को पश्चिमी विक्षोभ से टकरा रहा है। इससे लगातार भारी बारिश हो रही है।

प्रदेश के कई जिलों में लुढ़का तापमान

वहीं 4 अगस्त की सुबह से लेकर शाम तक सिद्धार्थनगर में 96 मिमी, बरेली में 66.6 मिमी, फुर्सतगंज (अमेठी) में 70.1 मिमी और कौशांबी में 65.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लखनऊ के मलिहाबाद में 61.5 मिमी और एयरपोर्ट क्षेत्र में 34.7 मिमी बारिश हुई। बारिश के चलते राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री गिरकर 28.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 4 August 2025, 8:35 AM IST