

सपा सांसद लाल जी सुमन को जान से मारने की मिल रही धमकियों के ख़िलाफ़ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरा
महराजगंज: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महराजगंज में समाजवादी पार्टी की जनपद इकाई ने जिला मुख्यालय पर लामबंद होकर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को मिल रही जान से मारने की धमकियों और उनके काफिले पर हुए हमलों को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि करणी सेना द्वारा लाल जी सुमन को लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं। बीते दिनों उनके आवास पर हमला हुआ, और 27 अप्रैल 2025 को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई कार्यकर्ता घायल हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी जे जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने बताया कि इन हमलों के बावजूद प्रदेश सरकार और प्रशासन ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की, जिससे यह प्रतीत होता है कि असामाजिक तत्वों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि यह घटनाएं उत्तर प्रदेश सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करती हैं।
जिलाध्यक्ष विद्यासागर ने यह भी कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के सम्मान की लड़ाई छेड़ने के बाद से वर्चस्ववादी ताकतें बौखलाहट में आकर हमलों का सहारा ले रही हैं। समाजवादी पार्टी ने इसे संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ सीधा हमला बताया है।
जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित पत्र जिलाधिकारी अनुनय झा को सौंपकर मांग की है कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते उत्पीड़न, अराजकता और दलित नेताओं की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तर पर हस्तक्षेप किया जाए, ताकि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ उर्फ़ लल्ला यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद यादव, पुर्व विधायक श्रीपति आजाद, राजू दुबे, महात्म यादव,विधानसभाध्यक्ष कैलाश प्रजापति, अर्जुन यादव, जिला महासचिव शमसुद्दीन अली, विक्रम यादव, नौशाद आलम, आरविंद यादव, विजय यादव, बब्बू शाही, राकेश सिंह रिंकू, अमित यादव, अमरनाथ यादव, बबलू सिंह, महिला सभा की जिलाध्यक्ष सत्यभामा सिंह, सुमन ओझा, गीता रत्ना पासवान,लीलावती पासवान, औरगजेब, राधेश्याम मौर्य, गोलू पासवान, विजय बहादुर चौधरी, प्रणय गौतम, श्रवण पटेल, डाक्टर एस एस पटेल, दीपू यादव, हीरालाल जख्मी सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।