हिंदी
यूपी के मैनपुरी में शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में संविधान मान स्तंभ दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा को चहुंओर जमकर घेरा। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आरक्षण दिवस पर बोलते तेज प्रताप यादव
Mainpuri: यूपी के मैनपुरी में शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में संविधान मान स्तंभ दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के बरेली के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह, विशिष्ट अथिति के रूप में करहल विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में आरक्षण दिवस के दिन पूरे प्रदेश में "संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस" के रूप में मना रही है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह और करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना सदा और आरक्षण दिवस पर अपने विचार रखे।
मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को आरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर देखिये डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में क्या बोले करहल विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव#Mainpuri @samajwadiparty @yadavteju @yadavakhilesh #UttarPradesh pic.twitter.com/1Cy1qWGcxI
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 26, 2025
तेज प्रताप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह लगातार संविधान को बदलने की बात करती है और आरक्षण को खत्म करने का लगातार प्रयास कर रही है उसी के मद्देनजर लोगों को जागरूक और संविधान को बचाने के लिए आरक्षण दिवस का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है। इन हालात में हम लोग मिलकर संविधान दिवस मना रहे हैं और यह संकल्प लेते हैं कि संविधान को हम मजबूत करेंगे।
सपा नेता ने कहा कि बिहार में एक साल पहले चुनाव हुआ था दुबारा वोटर लिस्ट का कार्य शुरू करने की सोची समझी रणनीती है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष के वोटो को चिन्हित करके सरकार काटने का कार्य कर रही है।
तेजप्रताप ने कहा कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के सवालों पर जवाब देने से बच रहे हैं।
कार्यक्रम में पहुंचे बरेली के पूर्व सांसद बीरपाल सिंह ने भी अपने विचार रखे। पूर्व सांसद ने एसआईआर रिपोर्ट को गलत बताया।
उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा जो हथकंडे अपना रही है वही कार्य वह उत्तर प्रदेश में भी करेगी। भाजपा सरकार स्कूल को बंद करके संविधान को ख़त्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब युवा अशिक्षित होंगे तो संविधानिक पद पर नहीं बैठ पाएंगे।
उन्होंने सभी लोगों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सपा के पक्ष में जनमत जुटाने की अपील की है।
इसके अलावा आरक्षण दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के किशनी के विधायक ब्रजेश कठेरिया, सपा जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव के साथ सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी लोहिया वाहिनी सहित सपा के तमाम संगठनों के लोग मौजूद रहे।