सदर विधायक ने ARTO विवेक शुक्ला की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कार्यालय में दलालों को संरक्षण देने का लगाया गंभीर आरोप

चित्रकूट से एक बड़ा मुद्दा उभर के आया है, जहां ARTO विवेक शुक्ला के भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 May 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में ARTO विवेक शुक्ला के संरक्षण दलालों का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। आलम यह है कि कार्यालय में बिना दलालों के किसी का भी कोई काम नहीं होता है। यदि कोई डायरेक्ट काम कराने के लिए जाता है तो उन्हें दलालों के माध्यम से आने के लिए दबाव बनाया जाता है, जिससे ARTO विवेक शुक्ला के भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो गई है।

चित्रकूट की जनता ARTO विवेक शुक्ला के भ्रष्टाचारी टॉर्चर से परेशान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यालय के बाहर झोपड़ी के नीचे दलालों का जमावड़ा लगा हुआ है और बारी बारी से फाइल लेकर दलाल कार्यालय के अन्दर काम करवाने के लिए जा रहे है। ARTO विवेक शुक्ला खुले आम उन्हें संरक्षण दिए हुए है जिससे चित्रकूट की जनता ARTO विवेक शुक्ला के भ्रष्टाचारी टॉर्चर से परेशान हो गई है जिसको लेकर चित्रकूट के सदर विधायक अनिल प्रधान ने परिवहन मंत्री और प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र भेजकर कार्यवाही करने की मांग की है।

सदर विधायक अनिल प्रधान ने आरोप लगाते हुए बताया है कि सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में ARTO विवेक शुक्ला कई सालों से तैनात है जो इनके संरक्षण में लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कार्यालय में बिना दलालों के किसी तरह का कोई कार्य नहीं होता है जो भी फरियादी अपनी समस्या को लेकर अपने काम के लिए जाता है। तो उनको कार्यालय के चिन्हित दलालों के माध्यम से कार्य कराने के लिए दबाव बनाया जाता है।

कई सालों से प्रशासनिक ARTO की तैनाती
कार्यालय में कई सालों से प्रशासनिक ARTO की तैनाती नहीं की गई है जिसका चार्ज प्रवर्तन ARTO विवेक शुक्ला को मिला है जिनके द्वारा लगातार फील्ड में अवैध उगाही की वजह से कार्यालय में नहीं बैठते है। जो भी काम के लिए जाता है उनको दलाल के माध्यम से बुलाया जाता है और फाइल में दस्तख़त के बाद कार्यालय से चले जाते है। जिससे गरीब जनता परेशान होती है इतना ही नहीं ARTO विवेक शुक्ला द्वारा कार्यालय में अपने कई प्राइवेट लोगों को दलाली के लिए कर्मचारी बनाकर रखा गया है जिनके माध्यम से उगाही की जाती है।

बिना नंबर प्लेट के धड्डले से अवैध परिवहन
लगातार जिले में ओवरलोडिंग का काला कारोबार किया जा रहा उन ट्रकों से एंट्री के नाम पर उगाही की जाती है और बिना नंबर प्लेट के धड्डले से अवैध परिवहन को अंजाम दिया जाता है। जो जिन ट्रकों की एंट्री नहीं जमा होती है सिर्फ उनके खिलाफ कार्यवाही करके खानापूर्ति की जाती है। ARTO विवेक शुक्ला का पड़ोसी जिले प्रयागराज और मिर्जापुर में घर होने की वजह से रोजाना जिले में अवैध उगाही कर शाम को अपने घर प्रयागराज और मिर्जापुर चले जाते है और सुबह फिर आकर अवैध उगाही को अंजाम दिया जाता है। जिससे यहां की जनता त्रस्त हो गई है।

Location : 

Published :