

रायबरेली में श्रावण मास के तहत रूट डायवर्जन किया गया है ताकि भारी वाहनों की आवाजाही से कावड़ियों को कोई हानि या असुविधा न हो। पढिये पूरी खबर
रायबरेली में रूट डायवर्जन (सोर्स- इंटरनेट)
Raebareli: श्रावण मास के दृष्टिगत कामर्शियल व भारी वाहनों का रुट डायवर्जन किया गया है। 14 जुलाई से श्रवण मास का प्रथम सोमवार प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसमें कांवड यात्रियों को सकुशल सुरक्षित पहुंचाने को देखते हुए पुलिस को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रूट डायवर्जन के सम्बंध में बताया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आदेश के मुताबिक पूर्व मे निर्धारित व चिन्हित किए गये डायवर्जन स्थानों से भारी वाहनों को दिनांक 12 जुलाई को रात्रि 12 बजे से सोमवार दिनांक 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई एवं 04 अगस्त तक डायवर्जन लागू रहेगा।
इस दिन भी होगा रूट डायवर्जन
इसके अलावा महाशिवरात्रि 23 जुलाई, नागपंचमी 29 जुलाई तथा रक्षा बंधन व श्रावण पूर्णिमा 09 अगस्त को कार्यक्रम समाप्ति तक भारी वाहनों का पूर्ण रूप से डायवर्जन किया गया है।
साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि किसी भी कांवडियो के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाएं। वहीं किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल उपस्थित होकर समस्या का समाधान कराएं तथा उच्चाधिकारियों को समय रहते हुए अवगत कराना जरूरी है।
रायबरेली में रूट डायवर्जन
1. थाना-लालगंजः- जनपद फतेहपुर व उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहन डलमऊ तिराहा कस्बा लालगंज से कस्बा डलमऊ की तरफ डायवर्ट कराना सुनिश्चित करें। कोई भी भारी वाहन गुरूबक्सगंज व बछरांवा होते हुए लखनऊ की तरफ नहीं जाएगा।
2. थाना-बछरावाः- कस्बा लालगंज, गुरूबक्सगंज व जनपद उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहन लखनऊ की तरफ नहीं जाएंगे। जो बछरावाँ ओवरब्रीज से होते हुए हैदरगढ़, बाराबंकी की तरफ जाएंगे तथा हैदरगढ़, बाराबंकी व लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन गुरूबक्सगंज लालगंज होते हुए सुमेरपुर तिराहा, भगवंतनगर, बक्सर होकर फतेहपुर की तरफ जाएगे या बछरावाँ से रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से ऊंचाहार-खागा होकर फतेहपुर की तरफ जाएगे क्योंकि गंगासो गंगापुल क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा निकट फतेहपुर पुलिया पूर्व से ही क्षतिग्रस्त है।
3. थाना-गुरूबक्सगंजः कस्बा लालगंज व जनपद उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहन फतेहपुर की तरफ नहीं जाएंगे और न ही बछरावाँ की तरफ जाएंगे। जनपद रायबरेली की तरफ आकर दरीबा तिराहा से कटघर रोड होते हुए डलमऊ की तरफ जाएंगे क्योंकि गंगासो गंगापुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है।
4. थाना- सरेनीः- कस्वा लालगंज व जनपद उन्नाव की तरफ आने वाले भारी वाहनों का गंगासो गंगापुल क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जाता है। इस मार्ग के सभी भारी वाहन बक्सर होते हुए फतेहपुर की तरफ जाएंगे।
5. थाना- ऊचांहारः- जनपद उन्नाव, कस्बा लालगंज होते हुए डलमऊ होकर ऊचांहार आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन व जनपद लखनऊ, रायबरेली से आने वाले भारी वाहन प्रयागराज की तरफ नही जाएंगे। जो ऊंचाहार से कस्बा सलोन प्रतापगंड होते हुए मछलीशहर जौनपुर की तरफ जाएंगे।
6. थाना- जगतपुरः कस्बा डलमऊ, लालगंज व जनपद रायबरेली की तरफ से आने सभी प्रकार के भारी वाहन प्रयागराज की तरफ नहीं जाएंगे। यह वाहन जगतपुर से कस्बा सलोन प्रतापगंढ होते हुए मछलीशहर जौनपुर की तरफ जाएगे।
7. थाना-भदोखरः- जनपद रायबरेली की तरफ से प्रयागराज जाने वाले भारी वाहन प्रयागराज की तरफ न जाकर दरियापुर तिराहे से सुची सलोन की तरफ डायवर्ट करेगे जो प्रतापगंढ होते हुए मछलीशहर जौनपुर की तरफ जाएंगे।
8. थाना- डीहः- जनपद सुल्तानपुर व अमेठी की तरफ से आने वाले भारी वाहन कस्बा परशदेपुर से रायबरेली की तरफ नही आएगे जोकि कस्बा परशदेपुर से सलोन की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
9. थाना मिलएरियाः- जनपद सुल्तानपुर व अमेठी की तरफ से आने वाले भारी वाहन प्रयागराज की तरफ नहीं जाएगे, जिन्हे सारस व रतापुर चौराहे से डायवर्ट करके मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए जगतपुर होकर डलमऊ लालगंज की तरफ जाएंगे।
10. थाना-हरचन्दपुरः- जनपद लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन प्रयागराज की तरफ नही जाएंगे। जिन्हे हरचन्दपुर चौराहे से डकिया चौराहे की तरफ डायवर्ट करेगे जो ढकिया चौराहे से सेमरी चौराहा, बक्सर होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
11. थाना- महराजगंजः हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन प्रयागराज की तरफ नही जाएगे जिन्हे बछरावाँ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा जो ओवरव्रीज से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
12. थाना-कोतवाली नगरः- लालगंज से आने वाले भारी वाहन रायबरेली की तरफ नही आएगे जो दरिवा तिराहे से कटघर रोड पर डायवर्ट करेगे जो डलमऊ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।