UPPSC RO-ARO Exam: औरैया में परीक्षा केंद्र पहुंचे DM और SP! 18 सेंटर निर्धारित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सबसे बड़ी परीक्षा समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 पर निगरानी के लिए यूपी के हर जिले में सुरक्षा समेत सभी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 July 2025, 9:58 PM IST
google-preferred

Auraiya: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सबसे बड़ी परीक्षा समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 पर निगरानी के लिए यूपी के हर जिले में सुरक्षा समेत सभी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

रविवार यानी कल होने वाली आरओ एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। औरैया जिले में परीक्षा को लेकर डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी बहुत ही सख्त और संवेदनशील हैं।

यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। जिसके लिए डीएम ने कई निर्देश जारी किए हैं।साथ ही उन्होंने कहा है कि पेपर के दौरान यदि किसी के द्वारा कोई भी अराजकता पाई जाती है तो निश्चित रूप से उसकी पीढियां तक सजा याद रखेंगी।

औरैया डीएम ने एसपी औरैया अभिजीत आर शंकर के साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है।परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिबियापुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक सेंटर बनाए गए हैं। जनपद में कुल 18 सेंटरों को बनाया गया है। जिसमे 7776 परीक्षार्थियों को सम्मलित होना है। परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सुविधाओं का इंतज़ाम किया है।

यदि बात सुरक्षा व्यवस्था की करें तो सीसीटीवी कैमरे से केंद्रों को लैस किया गया है।परीक्षा को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट 18 केंद्र पर्यवेक्षक व 18 सहकेन्द्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई है।

एआई से होगी निगरानी

आरओ/एआरओ परीक्षा पहली बार आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) की निगरानी में होगी। किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर कंट्रोल रूम को सीधे अलर्ट मिल जाएगा और गड़बड़ी को रोका जा सकेगा। परीक्षा कक्ष में अगर कोई अभ्यर्थी उधर-उधर देखना है या धीमे से भी कुछ बोलता है तो एआई तकनीकी मदद से उसे तुरंत चिह्नित कर लिया जाएगा। सिर्फ अभ्यर्थी ही नहीं बल्कि कक्ष निरीक्षकों पर भी एआई की निगरानी होगी ताकि किसी भी तरह से गड़बड़ी की कोई आशंका न रह जाए। आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

 

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 26 July 2025, 9:58 PM IST