

देवर प्रदीप बाइक पर दोनों को बिठाकर जैसे ही खाटूश्याम मंदिर के पास पहुंचा। तभी मंदिर से चंद कदम की दूरी पर कांट की ओर जा रहे डंपर ने पीछे से तीनों को टक्कर मार दी। स्वाति और उनकी बेटी टक्कर लगने के बाद डंपर के नीचे आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 20 मीटर तक डंपर दोनों को घसीटता ले गया।
प्रतीकात्मक छवि
Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। हादसे मे बाइक से देवर के साथ जा रही मां और बेटी की डंपर ने कुचल कर मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर मांस के टुकड़े और खून फैल गया। पुलिस ने बमुश्किल शव के टुकड़ों को समेटा। उसके बाद उनको पैक कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
यह बड़ा हादसा चौक कोतवाली क्षेत्र में बरेली मोड़ पर खाटू श्याम मंदिर से चंद कदम की दूरी पर हुआ है। बाइक सवार तीनों लोग मंदिर मे दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों की पहचान स्वाति गुप्ता और उनकी बेटी आरना के रूप में हुई है।
स्वाति गुप्ता के पति हिमांशु गुप्ता रुई बत्ती का कारोबार करते हैं। दोपहर ढाई बजे स्वाति अपने देवर प्रदीप के साथ बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने जा रही थीं। साथ में उनकी बेटी अरना भी थी।
करूर हादसे पर मद्रास हाईकोर्ट सख्त, SIT करेगी जांच; CBI ने क्यों की जांच याचिका खारिज?
देवर प्रदीप बाइक पर दोनों को बिठाकर जैसे ही खाटूश्याम मंदिर के पास पहुंचा। तभी मंदिर से चंद कदम की दूरी पर कांट की ओर जा रहे डंपर ने पीछे से तीनों को टक्कर मार दी। स्वाति और उनकी बेटी टक्कर लगने के बाद डंपर के नीचे आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 20 मीटर तक डंपर दोनों को घसीटता ले गया।
Raebareli News: लाखों के जेवरात चोरी, घटना को ऐसे दिया अंजाम; पुलिस जांच में जुटी
डंपर के पहिए के नीचे आकर स्वाति के कई टुकड़े हो गए। सड़क पर खून के साथ मांस बिखर गया। जबकि बाइक चला रहे प्रदीप टक्कर लगने के बाद सड़क के किनारे उछलकर जा गिरे। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद लोगों ने शोक मचाकर डंपर को पकड़ लिया। सूचना पर मौके सीओ पंकज पंत पहुंचे। डंपर चालक को हिरासत में लिया। हादसे के बाद रोते बिलखते स्वाति के परिजन मौके पर पहुंचे फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।