Road Accident: लखीमपुर में दर्दनाक हादसा,डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत में 8 लोग घायल

लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 30 May 2025, 9:06 PM IST
google-preferred

लखीमपुर:  उत्तर प्रदेश  में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस के कंडक्टर समेत आठ लोग घायल हो गए। दोनों ही वाहन राणा ट्रांसपोर्ट के बताया जा रहे हैं।  इस घटना से हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर मनिकापुर पुलिस चौकी के पास शुक्रवार दोपहर बाद ट्रक और डबल डेकर बस की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बता दें कि  राणा ट्रांसपोर्ट की डबल डेकर बस लखीमपुर से गोला की ओर जा रही थी। लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर मनिकापुर तिराहे के पास मोहम्मदी से लखीमपुर जा रहे राणा ट्रांसपोर्ट के ही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होने से बस के कंडक्टर समेत आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया ।

बस का कंडक्टर काफी देर तक फंसा रहा

बस का कंडक्टर मोईन बस में काफी देर तक फंसा रहा, जिसे कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने बाहर निकलवाया। हादसे में मोईन (30 वर्ष) निवासी हापुड़, करुणा देवी (26 वर्ष) निवासी छिछौरा थाना हरगांव, फुरकान (35 वर्ष), कादिर, हासिम और रामचंद्र निवासी मेरठ समेत आठ घायल हुए हैं। मोईन और करुणा देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायलों को जिला अस्पताल में इलाज

प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो लोगों को गंभीर चोटे हैं। अन्य की लोगों सामान्य चोटे लगी है। दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक दोनों ही राणा ट्रांसपोर्ट की है।

बीते दिन भी हादसा हो गया है  भीरा-पलिया मार्ग पर गांव बोझवा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। वह अपने साले की शादी में शामिल होने जा रहा था।थाना मैलानी के गांव सुआबोझ निवासी राजू कुमार (35) पुत्र सेवक राम गुरुवार को अपने साले की शादी में शामिल होने थाना संपूर्णानगर के गांव लगदहन जा रहा था।

थाना भीरा क्षेत्र के गांव बोझवा के निकट अज्ञात वाहन से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस 108 से उसे सीएचसी बिजुआ ले गई, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही युवक के परिजनों और ससुराल वालों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

 

Location : 

Published :