

तेज रफ्तार कार की टक्कर से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा
Kanpur Dehat: यूपी के कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा हो गया जहां इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी सवार युवक दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी पतरहार गांव के बाहर कंचौसी झींझक मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी सवार संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, सड़क हादसे की खबर लगते ही परिवार के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और आनन फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक में भर्ती कराया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ शिरोमणि सिंह ने मेडिकल परीक्षण के बाद संजय सिंह को मृत घोषित कर दिया, अस्पताल में मौजूद परिजनों में चीख पुकार मच गई।
मृतक संजय सिंह के परिजन रोते बिलखते
सड़क हादसे की मौत से परिवार के लोग हुए बेसुध
पिपरी पतरहार गांव के रहने वाले रमेश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय सिंह रोजाना की तरह अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार महिंद्रा की KUV (UP 77 AB 1612) कार ने टक्कर मार दी जिससे संजय सिंह की मृत्यु हो गई। आगे उन्होंने बताया मृतक संजय सिंह की पत्नी बीना देवी, मां रेखा देवी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
मंगलपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक कमलेश यादव जांच करते हुए
सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी
मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना मंगलपुर पुलिस, झींझक चौकी पुलिस व डायल 112 पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की, मंगलपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक कमलेश यादव ने बताया कि मृतक संजय सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह उम्र करीब 41 वर्ष, निवासी पिपरी पतरहार थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है और उन्होंने बताया मृतक की पत्नी बीना राजपूत की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जिसमें कार को पकड़ लिया गया गया व कार में बैठे लोग फरार हो गए।