

गोरखपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने नुआंव गांव के पास दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। पढिए पूरी खबर
ट्रेलर और बाइक की हुई टक्कर
गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने नुआंव गांव के पास दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर तक जा गिरे।
दोनों गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार की रात करीब आठ बजे शिवपुर निवासी भरत पासवान (30) पुत्र दयाशंकर अपनी बाइक से गोला चौराहे की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में जा रही बाइक से भी जा टकराया, जिस पर रामनगीना यादव (42) निवासी मऊ बुजुर्ग, थाना बड़हलगंज सवार थे। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे।
The MTA Speaks: ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप से 16 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन, किसने घोला जहर?
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को सीएचसी गोला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय भरत पासवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि रामनगीना यादव का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
परिवार में कोहराम
मृतक भरत सात भाइयों में तीसरे नंबर पर था और बेंगलुरु में पेंटिंग का काम करता था। चार दिन पहले ही वह घर लौटा था। करीब ढाई वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी और उसका डेढ़ वर्ष का बेटा है। पिता दयाशंकर एक निजी विद्यालय की बस चलाते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी, जो मायके गई हुई थी, हादसे की खबर सुनते ही बेसुध हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर भरत ने हेल्मेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती। जबकि दूसरा बाइक सवार रामनगीना यादव हेल्मेट लगाए हुए था, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर और उसके चालक को जल्द से जल्द तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जाए।