देवरिया में इनामिया गैंगस्टर अनवर अली गिरफ्तार, इस मामले में तलाश कर रही थी पुलिस

देवरिया में गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामिया अभियुक्त अनवर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 June 2025, 6:27 PM IST
google-preferred

देवरिया: यूपी के देवरिया जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना तरकुलवा और एसओजी देवरिया की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त अनवर अली को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अनवर अली पुत्र अब्दुल साकिन, कंचनपुर, थाना तरकुलवा, देवरिया का निवासी है। जिसे देर रात मुंडेरा चौराहा, रामपुर खास से मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया।

पुलिस ने रखा था इनाम

दरअसल, अनवर अली के खिलाफ मुकदमा संख्या 01/2022, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट, थाना बघौचघाट, देवरिया में मामला दर्ज था, जिसमें 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा, वह गोरखपुर के थाना गीडा में मुकदमा संख्या 578/2024, धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत भी वांछित था, जिसमें 15,000 रुपये का पुरस्कार घोषित था। अनवर के खिलाफ पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत 31 अगस्त 2022 को कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है, जिसमें उसका घर और दो चारपहिया वाहन जब्त किए गए थे।

कई धाराओं में मामला दर्ज

इसके अलावा, अनवर अली एक कुख्यात अपराधी और पेशेवर गो-तश्कर है, जिसके खिलाफ देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर और अयोध्या जिलों के विभिन्न थानों में गोवध, आर्म्स एक्ट, मारपीट, धमकी और अन्य अपराधों से संबंधित कुल 42 मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना तरकुलवा का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके आपराधिक इतिहास में कई गंभीर मामले शामिल हैं, जैसे 2002 में थाना तरकुलवा में दर्ज मुकदमा संख्या 147/02 (धारा 147, 323, 504, 506 भादवि) से लेकर 2025 में थाना बरियारपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 113/025 (धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम और 325 बीएनएस) तक।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने अनवर अली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत फैल गई है और पुलिस का यह अभियान अन्य वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए और तेज किया जाएगा। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी कई मामलों में संलिप्त था, अनवर अली एक कुख्यात अपराधी और पेशेवर गो-तश्कर है। जिसके खिलाफ, देवरिया पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 15 June 2025, 6:27 PM IST