विद्युत विभाग का समाधान मेगा कैंप, 17 से 19 जुलाई तक इन जगहों पर मिलेगा उपभोक्ताओं को लाभ, पढें पूरी खबर

महराजगंज जिले के फरेंदा और नौतनवा तहसील क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा तीन दिवसीय “समाधान मेगा कैंप” का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 17 से 19 जुलाई तक चलेगा, जहां उपभोक्ता अपनी बिजली से जुड़ी समस्याओं का मौके पर समाधान पा सकेंगे।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 July 2025, 9:38 AM IST
google-preferred

Maharajganj News: महराजगंज जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक बेहद राहत भरी खबर सामने आई है। जिले के फरेंदा और नौतनवा तहसील क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा तीन दिवसीय समाधान मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष अभियान 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बिजली उपभोक्ता अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकेंगे और उनका त्वरित समाधान पा सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह मेगा कैंप उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को समय पर और सहज सेवा दी जा सके। विभाग का उद्देश्य है कि उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और बिजली से जुड़ी उनकी समस्याओं का निस्तारण उसी स्थान पर कर दिया जाए।

कैंप में इन समस्याओं का होगा समाधान

समाधान मेगा कैंप में बिजली उपभोक्ता निम्नलिखित समस्याओं का समाधान पा सकेंगे।
• मीटर की खराबी या गड़बड़ी
• जला हुआ मीटर
• बिल में त्रुटि या अधिक बिल
• कनेक्शन में बाधा या दिक्कत
• लोड बढ़ाने की आवश्यकता
• फॉल्ट की शिकायत

इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी, लाइनमैन, तकनीकी स्टाफ और बिलिंग विभाग के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंगे।

यहां लगेंगे समाधान मेगा कैंप

17 जुलाई 2025- अड्डा बाजार व सोनौली बिजली घर
18 जुलाई 2025- हरदीडाली व लक्ष्मीपुर बिजली घर
19 जुलाई 2025- रतनपुर व कोल्हुई बिजली घर

समय: सभी दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप खुले रहेंगे। उपभोक्ता किसी भी दिन अपने क्षेत्र अनुसार उपस्थित होकर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य

• अपना विद्युत कनेक्शन नंबर
• पिछले बिजली बिल की कॉपी
• यदि संभव हो तो मीटर का तीन मिनट का चलता हुआ वीडियो
• पहचान पत्र (आधार/मतदाता पहचान पत्र)
इन दस्तावेजों के आधार पर अधिकारी तुरंत स्थिति की जांच कर समाधान देंगे।

अधिकारियों की मौजूदगी में होगा कार्य

इस संबंध में एसडीओ विद्युत पैसियां ए.के. पांडे ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं। समाधान मेगा कैंप में सभी डिवीजनों में अधिकारी और तकनीकी स्टाफ मौजूद रहेंगे। हमारा प्रयास है कि अधिकतम शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

लोगों में दिखा उत्साह

मेगा कैंप की घोषणा के बाद स्थानीय उपभोक्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता, जिन्हें बिजली दिक्कतों के समाधान के लिए दूर तक जाना पड़ता है, वे इसे एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं।

Location : 

Published :