

डीएम अनुनय झा के प्रयासों से महराजगंज जिला एक बार फिर सीएम डैशबोर्ड पर नंबर-1 बना है। पढ़िये पूरी खबर:
यूपी सीएम डैशबोर्ड
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सीएम डैशबोर्ड पर राज्य के सभी 75 जनपदों की अप्रैल महीने की रैंकिंग जारी हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस बार की रैंकिंग में कई जनपदों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। कुछ जनपदों ने शानदार कार्य करते हुए अपनी रैंकिंग को बढ़ाया है। वहीं दूसरी ओर कई जनपद पिछली बार की अपेक्षा इस बार रैंकिंग में नीचे चले गये हैं लेकिन महराजगंज जनपद ने फिर एक बार जिलाधिकारी अनुनय झा के नेतृत्व में अप्रैल माह में यूपी में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया है। यूपी सीएम डैशबोर्ड में महराजगंज जनपद ने 96.30% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है।
जिलाधिकारी अनुनय झा महराजगंज को कैसे नंबर-1 पर लेकर आय़े जब इस बात की पड़ताल डाइनामाइट न्यूज़ ने की तो पता चला कि सीएम के निर्देशों के अनुरुप में वे स्वयं सुबह न सिर्फ अपने कार्यालय में बैठते है बल्कि कैसे जनता की समस्या का समाधान हो, यह भी सुनिश्चित करते हैं। वे जनता से सीधा संवाद तो करते ही हैं साथ ही किसी भी घटना के होने पर सीधे फील्ड में पहुंच जाते हैं।
महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा
यही नहीं सरकारी योजनाओं का जमीनी धरातल पर कैसे प्रभावी क्रियान्वयन हो और आम जनता को इसका सीधा लाभ मिले यह वे बैठकों के दौरान सुनिश्चित करते हैं।
यूपी कैडर के 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा की छवि एक ईमानदार और मेहनती अफसर की है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की रैंकिंग जारी
➡️महराजगंज जिला बना नंबर 1
➡️डीएम अनुनय झा के प्रयासों से महराजगंज सीएम डैशबोर्ड पर फिर नंबर-1
➡️जनपद ने 96.30% अंक प्राप्त करके हासिल किया प्रथम स्थान
➡️देखें पूरी लिस्ट 👇🏻@Uppolice @maharajganjpol #Lucknow #CMDashboard pic.twitter.com/oK6UHGpQgD— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 10, 2025
अयोध्या और मऊ को मिला दूसरा स्थान
यूपी सीएम डैशबोर्ड में अयोध्या जनपद ने 93.50% और मऊ जनपद ने 93.10% अंक प्राप्त करके दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, अंबेडकर नगर और गाजियाबाद को 92.40% के साथ चौथा रैंक मिला है। जबकि, गाजियाबाद को 92.00 % के साथ छठवीं रैंक मिला है, बाराबंकी को 91.90 % के साथ सातवां रैंक मिला है। वहीं झांसी को 91.70 % अंक के साथ आठवां स्थान मिला है। पीलीभीत को 91.30 % के साथ 9वां रैंक प्राप्त हुआ, साथ ही कानपुर नगर ने 91.00 % के साथ 10वां स्थान मिला है।
इस उपलब्धि पर जिले भर में खुशी का माहौल है और जनपद वासी गौरव का अनुभव कर रहे हैं। यह सफलता न केवल महराजगंज के लिए सम्मान की बात है, बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करती है कि सतत प्रयासों से कोई भी जनपद विकास की ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।