रामपुर: सुहागरात पर हुआ हंगामा, दुल्हन को प्रेग्नेंसी टेस्ट किट देने से मच गई हलचल, जानें पूरा माजरा

रामपुर में शादी की रात दूल्हे ने दुल्हन को प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दे दी, जिससे विवाद खड़ा हो गया और दुल्हन ने अपने परिवार को ससुराल बुला लिया। यहां जानें पूरा मामला

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 July 2025, 3:52 PM IST
google-preferred

Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक गांव में एक अजीब घटना घटी है, जहां सुहागरात के दौरान दूल्हे ने अपनी पत्नी को प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दे दी, जिसके बाद एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना दुल्हन के लिए इतना अपमानजनक साबित हुआ कि उसने बिना देर किए अपने मायके फोन कर दिया और अपने परिवार को ससुराल बुला लिया।

शादी के बाद चक्कर आना बना मुद्दा
रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को एक युवक की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद दुल्हन शाम को ससुराल पहुंची, जहां की उमस और थकावट के कारण उसे चक्कर आ गए। यह देखकर दूल्हा घबरा गया और उसने इस बारे में अपने दोस्तों से बात की।

दोस्तों ने मजाक करते हुए कहा कि यह गर्भवती होने का संकेत हो सकता है।
इस भ्रम में दूल्हा रात को गांव के एक परिचित मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीद लाया और इसे अपने पास रख लिया।

सुहागरात पर हुआ विवाद
जब दुल्हन ने सुहागरात के मौके पर यह किट देखी, तो वह गुस्से से भड़क उठी। उसने बिना कोई सवाल किए तुरंत अपनी भाभी को फोन किया और बताया कि उसका पति उस पर शक कर रहा है। भाभी ने तुरंत परिवार को सूचित किया और फिर दुल्हन के मायके वाले ससुराल पहुंच गए।

परिवारों के बीच बढ़ी नोक-झोंक
जैसे ही दुल्हन के परिजन ससुराल पहुंचे, दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के कुछ लोग बीच-बचाव के लिए सामने आए और मामला सुलझाने के लिए पंचायत बुलवाई गई।

पंचायत में सुलह और माफी का दौर
पंचायत में शुरू में गहमा-गहमी रही। दुल्हन ने कहा कि उसके पति ने उस पर संदेह किया है और ऐसे रिश्ते की कोई भविष्यवाणी नहीं हो सकती। वहीं, दूल्हा सफाई देने में जुटा रहा कि उसने यह सब कुछ किसी दुर्भावना से नहीं किया, बल्कि उसकी नासमझी और दोस्तों से मिली गलत सलाह के कारण यह घटना हुई।

दुल्हे ने मांगी माफी
आखिरकार, दूल्हे ने अपनी गलती स्वीकार की और दुल्हन एवं उसके परिवार से माफी मांगी। पंचायत के सामने सार्वजनिक रूप से उसने वादा किया कि भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा। दूल्हे ने यह भी बताया कि कैसे उसके दोस्तों ने उसे गलत मार्गदर्शन दिया और उसने बिना सोचे-समझे इसे सच मान लिया।

Location : 

Published :