

रामपुर में भारतीय सेना के वीर जवानों के लिए देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। सैनिकों के सम्मान में किया गया भव्य आयोजन। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का भव्य आयोजन ( सोर्स - इंटरनेट )
रामपुर: ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस दिखाने वाले भारतीय सेना के वीर जवानों के लिए शनिवार को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला जब ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री व रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने नेतृत्व किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यात्रा की शुरुआत पंडित दीनदयाल चौक से हुई और समापन गांधी समाधि पर किया गया। इस दौरान 1100 फीट लंबा विशाल तिरंगा यात्रा की शोभा बढ़ा रहा था, जिसे बड़ी श्रद्धा और उत्साह से लोगों ने थामे रखा। इस आयोजन में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक संगठनों के सदस्य, युवा व स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने देशभक्ति के नारों और भारत माता की जय घोष के साथ यात्रा को गौरवशाली रूप दिया।
मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मौके पर कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई ने न सिर्फ आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है, बल्कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया है।" उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के सम्मान में एक छोटा सा प्रयास है, ताकि उनकी वीरता को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
वहीं मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना ने जिस पराक्रम का परिचय दिया, वह हर देशवासी के लिए गर्व की बात है।" उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन वीर जवानों के सम्मान में है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और प्रशासन ने भी यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी सतर्कता बरती। भारत शौर्य तिरंगा यात्रा न सिर्फ देश के वीर जवानों के सम्मान का प्रतीक बनी, बल्कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को भी मजबूती देने वाला रहा। रामपुर के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे हमेशा सेना और देश के वीर जवानों के साथ खड़े हैं।