हिंदी
पुलिस मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि जनपद अयोध्या में श्री राम मंदिर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद रायबरेली में निम्न रूट डायवर्जन किया गया है। जिसमे जनपद कानपुर नगर उन्नाव की तरफ से जनपद रायबरेली होकर अयोध्या जाने वाले भारी/कामर्शियल वाहनों को दिनांक 24.11.2025 को समय रात्रि 12 बजे से दिनांक 26.11.2025 तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित डायवर्जन किया गया है।
प्रतीकात्मक छवि
Raebareli: अयोध्या के श्री राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दृष्टिगत रायबरेली पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि जनपद अयोध्या में श्री राम मंदिर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद रायबरेली में निम्न रूट डायवर्जन किया गया है।
जिसमे जनपद कानपुर नगर उन्नाव की तरफ से जनपद रायबरेली होकर अयोध्या जाने वाले भारी/कामर्शियल वाहनों को दिनांक 24.11.2025 को समय रात्रि 12 बजे से दिनांक 26.11.2025 तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित डायवर्जन किया गया है।
उपरोक्त मार्ग से आने वाले भारी वाहन मोरावां जनपद उन्नाव मार्ग से गुलरिया चौकी थाना मोरावां जनपद उन्नाव से दो सड़का गुरूबक्शगंज चौराहे से बांये मुड़कर बछरावां रोड होते हुए पश्चिम गांव चौराहा से थाना बछरावां से हैदरगढ ओवरब्रिज होकर महराजगंज होते हुए हलोर चौराहे से होकर हैदरगढ (बाराबंकी) से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढकर अपने-2 गन्तव्य स्थान को जायेंगे।
DN Exclusive: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में कितने बदले हालात? एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
वहीं लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से रतापुर चौराहे होकर अयोध्या जाने वाले भारी/कामर्शियल वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है। फतेहपुर प्रयागराज से आने वाले भारी/कामर्शियल वाहन सारस चौराहे से दाहिने मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर अमेठी की तरफ जायेंगे जो बहादुरपुर चौराहे थाना जायस से बांये मुड़कर मोहनगंज जायेंगे।
साथ ही लखनऊ की तरफ से भारी/कामर्शियल वाहन बछरावां से हैदरगढ (बाराबंकी) से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढकर अपने-2 गन्तव्य स्थान को जायेंगे।