Maharajganj News: राकेश जायसवाल ने दूसरी वर्षगांठ पर नगरवासियों से किया वादा, कहा- आदर्श नगर पंचायत बनाएंगे

बृजमनगंज चेयरमैन राकेश जायसवाल द्वारा दो वर्ष पूरे होने पर कार्यकाल दिवस धूमधाम से मनाते हुए प्रेस वार्ता की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 May 2025, 8:10 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज के वर्तमान चेयरमैन राकेश जायसवाल ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा दिया और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, चेयरमैन राकेश जायसवाल ने कहा कि इन दो वर्षों में नगर पंचायत के हर वार्ड में सड़कों का निर्माण किया गया। जो पहले नहीं थीं या टूटी-फूटी थीं। इसके साथ ही सीसी रोड और इंटरलॉकिंग सड़कें बनाई गईं, ताकि नगरवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके। इसके अलावा, नगर में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को भी प्राथमिकता दी गई, जिससे शहर को साफ और सुंदर बनाया गया है।

नगरवासियों को मिली नई सुविधाएं

राकेश जायसवाल ने अपने कार्यकाल में किए गए महत्वपूर्ण विकास कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दो वर्षों में कई अहम परियोजनाएं पूरी की गईं, जिनमें बच्चों के लिए पार्क, मैरेज हाउस, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, पीने के लिए एटीएम मशीन, एमआरएफ सेंटर, स्वागत गेट, गौशाला, पुलिया निर्माण, मंदिर निर्माण और तालाब-पोखरा निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा, नगर पंचायत के स्कूलों में शौचालय निर्माण और अंत्येष्टि स्थल निर्माण जैसे सामाजिक और जनहित कार्य भी किए गए हैं। कुल मिलाकर, 100 से ज्यादा बड़े कार्य नगर पंचायत में किए गए हैं, जो नगरवासियों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए किए गए हैं।

समाज के सभी वर्गों का आभार

चर्चा के दौरान, चेयरमैन ने अपने कार्यों के लिए ईओ सुरभि मिश्रा, समस्त सभासदों, कार्यालय कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि अगले तीन वर्षों में, हम सभी अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे और बृजमनगंज को आदर्श नगर पंचायत बना पाएंगे।" उन्होंने नगरवासियों से यह भी वादा किया कि वह उनके सुख-दुःख में हमेशा 24 घंटे साथ रहेंगे और उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

"पद सत्ता नहीं, सेवा का माध्यम है"

राकेश जायसवाल ने प्रेस वार्ता में अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, "मेरे लिए यह पद सत्ता नहीं, सेवा का माध्यम है। मैं हमेशा जनता की भावनाओं का सम्मान करूंगा और नगर पंचायत को एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वर्षों में और भी विकास कार्य किए जाएंगे, ताकि बृजमनगंज को हर दृष्टि से उन्नत और सुंदर बनाया जा सके।

Location : 

Published :