रायबरेली में बारिश का कहर: कसेहटी गांव के घरों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान

जनपद के राही ब्लॉक के ग्राम कसेहटी में लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्रामीणों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी का खामियाजा अब गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Raebareli: जनपद के राही ब्लॉक के ग्राम कसेहटी में लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्रामीणों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी का खामियाजा अब गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार, 2 सितंबर की सुबह हुई तेज बारिश के बाद गांव के करीब आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

प्रशासनिक आदेश बेअसर

बारिश से पहले जिला अधिकारी ने जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही निकली। आदेशों को दरकिनार कर जिम्मेदारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। नतीजा यह हुआ कि भारी बारिश होते ही तालाब और नालों का पानी घरों में घुस आया।

अनाज और सामान बर्बाद

ग्राम कसेहटी के लोगों का कहना है कि अचानक घरों में घुसे पानी ने उनकी मेहनत की कमाई पर पानी फेर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, लाखों रुपये का अनाज और घर का जरूरी सामान पानी में डूबकर खराब हो गया। इससे पहले भी खेतों में लगी धान की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी थी। लगातार हो रहे नुकसान से ग्रामीणों की कमर टूट चुकी है।

Raebareli Schools: छात्रों के लिए जरूरी खबर: रायबरेली में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

लेखपाल ने किया निरीक्षण का वादा

मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल पुरुषोत्तम भारती से बात की गई। उन्होंने बताया कि विभाग को समस्या की जानकारी दे दी गई है और जल्द ही मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जाएगा। हालांकि पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि अब तक किसी भी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर राहत या मदद की व्यवस्था नहीं की है।

Raebareli News: आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत, किसानों ने की मुआवजे की मांग

पीड़ित परिवारों की पीड़ा

गांव के पीड़ित परिवारों ने बताया कि इस बार की बरसात ने उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया है। एक तरफ खेतों की फसलें बर्बाद हो गईं और दूसरी तरफ घरों में रखा अनाज भी खराब हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने अभी तक प्रशासन से कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है, लेकिन लगातार हो रहे नुकसान ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है।

Location :