Lucknow News: ब्लू बेर्री थाई स्पा सेंटर में छापेमारी, महिलाएं बिना वीजा काम कर रही थीं, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ में चल रहे स्पा सेंटर से 6 थाई विदेशी महिलाएं मिली है। जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस ने स्पा सेंटर की डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 April 2025, 8:56 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक स्पा सेंटर में कई विदेशी महिलाएं काम कर रही थीं, जिनके पास वैध वीजा और अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में लुलु मॉल के पीछे स्थित ब्लू बेर्री थाई नामक स्पा सेंटर पर छापेमारी की और 6 थाई महिलाओं को गिरफ्तार किया। ये महिलाएं बिना वर्क वीजा के काम कर रही थीं। पुलिस ने इस मामले में स्पा सेंटर की डायरेक्टर सिमरन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को लुलु मॉल के पास स्थित स्काईलाइन प्लाजा में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। खबर थी कि यहां कुछ विदेशी महिलाएं अवैध तरीके से काम कर रही हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें वहां ब्लू बेर्री थाई स्पा सेंटर मिला। इस सेंटर में काम करने वाली 6 थाई महिलाएं पुलिस के सामने आईं। जब पुलिस ने इन महिलाओं से उनके काम करने के बारे में पूछा, तो कोई भी महिला सही कारण नहीं दे सकी। इसके बाद पुलिस ने उनके पास से वीजा की जांच की तो पता चला कि इनमें से किसी के पास भी वैध वर्क वीजा या एम्प्लॉयमेंट वीजा नहीं था। इसके बजाय इनके पास सेल, परचेज, ट्रेड एक्टिविटी परमिटेड वीजा थे, जो कि स्पा सेंटर में काम करने के लिए वैध नहीं माने जा सकते।

स्पा सेंटर में ही रहती थीं महिलाएं

पुलिस ने जब इन महिलाओं से पूछा कि वे कहां रहती हैं, तो उन्होंने बताया कि वे स्पा सेंटर में ही रहती हैं। इसके बाद पुलिस ने उनसे रेंट एग्रीमेंट और फॉर्म-सी मांगा, लेकिन किसी भी महिला के पास इन दस्तावेजों का कोई जवाब नहीं था। इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर की डायरेक्टर सिमरन सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 61, 318(4) और विदेशी अधिनियम 1946 की 14A, 7(1) और 5 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

डायरेक्टर के बारे में जानकारी

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी सामने आया कि स्पा सेंटर की डायरेक्टर सिमरन सिंह हैं, जो बनारस की निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, सिमरन सिंह कभी-कभी लखनऊ आती हैं, लेकिन वे ज्यादातर बनारस में ही रहती हैं। छापेमारी के दौरान, पुलिस को पता चला कि सिमरन सिंह द्वारा संचालित इस स्पा सेंटर में विदेशी महिलाओं का काम करना और उनके पास उचित दस्तावेजों का न होना, एक बड़ा नियम उल्लंघन है।

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक, स्पा सेंटर की डायरेक्टर सिमरन सिंह के दस्तावेजों में कमी पाई गई है, जिसके कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि वे विदेशी महिलाओं के दस्तावेजों की पूरी जांच कर रही हैं और उन्हें उचित कागजात पूरे करने का समय दिया गया है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने के एसएचओ ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अब स्पा सेंटर की संचालिका के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, विदेशों से लाकर भारत में अवैध रूप से काम कराने वाले इस तरह के नेटवर्क को लेकर पुलिस आगे भी जांच कर रही है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 21 April 2025, 8:56 AM IST