ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानियों से लोहा लेने रायबरेली के सैनिक का हुआ स्वागत

रायबरेली में आज ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ़ लोहा लेने वाला सैनिक जब घर आया तो उसका जोरदार स्वागत हुआ। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ पर यह खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 June 2025, 5:39 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाने वाले भूपेंद्र का देश प्रेम गोली लगने के बाद भी डिगा नही और अस्पताल पहुंचने तक देश के इस वीर सपूत ने पाकिस्तानियों से लोहा लिया। कल उन्हें अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई और आज अपने मूल निवास घर आ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरे अवस्थी अलावलपुर निवासी कुशेन्द्र कुमार बाजपेई कुमार का पुत्र भूपेंद्र कुमार बाजपेई देश के जवानों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। जिससे उन्हें पैर में गोली लग गई थी घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा था पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें आज घर लाया गया जहां पर सैकड़ो की संख्या में पहुंच कर नागरिकों ने स्वागत किया सेना के अधिकारियों ने भी सम्मान के साथ घर पहुंचाया।

घर से 20 किलोमीटर पहले उनके चाचा सुशील कुमार भाई निशु वाजपेई ने व अन्य सैकड़ो साथियों ने स्वागत किया जगतपुर चौराहे पर राकेश कुमार राणा जिला पंचायत सदस्य ने फूल मालाओं से स्वागत किया। घर पहुंचने से पहले शिवाला पर मंदिर में जाकर भोलेनाथ के दर्शन किए उसके बाद उनकी वीरता के बारे में दुर्गा शंकर बाजपेई ने अवगत कराया वरिष्ठ नेता रविंद्र कुमार पांडे प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा देवेश वर्मा आशीष मिश्रा उमेश श्रीवास्तव शिव प्रताप सिंह राकेश सिंह रानू त्रिवेदी दिलीप सिंह ग्राम प्रधान बिन्नू सिंह आदि ने स्वागत किया

जवान के घर पहुंचते हैं विधायक ने गले लगाया

पाकिस्तानियों से लोहा लेने वाले जवान भूपेंद्र कुमार बाजपेई के आज घर पहुंचते हैं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने पीठ थपथपाई और गले लगा लिया और कहां की आज हम ऐसी जवानों के कारण ही आराम से रह रहे हैं जो कि देश की सीमा पर दुश्मनों से लड़ते हैं और देश को सुरक्षित रखते हमें गर्व है ऐसी जवानों का उन्होंने कहा कि हम इनका नागरिक अभिनंदन करेंगे इस अवसर पर जाकर जवान को भी फूल मालाओं से लाद दिया।

मां बाप का भी किया सम्मान

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने आज ऑपरेशन सिंदूर में गोली लगने से घायल भूपेंद्र के माता-पिता का उनके घर जाकर सम्मान किया कहा धन्य है ऐसी माता-पिता जिन्होंने बेटे को को देश प्रेम की शिक्षा दी। और वह पुत्र माता मां के अलावा देश की उम्मीद पर खड़ा उतरा ।

Location : 

Published :