हिंदी
जनपद के डीह थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर वापस लौट रही छात्रा को नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।
बाइक की टक्कर से स्कूली छात्रा की मौत
Raebareli: जनपद के डीह थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर वापस लौट रही छात्रा को नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक छात्रा की पहचान मधुकरपुर निवासी 14 वर्षीय पुत्री पलक यादव पुत्री राम मिलन यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पलक यादव मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 09 की छात्रा है। वह स्कूल से वापस आकर परशदेपुर के एनएच पब्लिक स्कूल में ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी। तभी महेशपुर के पास नशे में धुत मोटरसाइकिल चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सलोन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रायबरेली में महिला आयोग की सदस्य ने महिला उत्पीड़न से संबंधित सुनी शिकायते, ये दिए निर्देश
मोटरसाइकिल चालक प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के बड़हुआ निवासी मुकेश सरोज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। बाकी दोनों लोग भाग गए। चौकी इंचार्ज मोहित शर्मा ने बताया कि चालक नशे में था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक चारपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई।बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में चौराहा पार कर रहा था, तभी सामने से आ रही कार उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार सवार लोग बाल–बाल बच गए।
Raebareli Crime News: रायबरेली में रेलवे ट्रेक के पास मिला बुजुर्ग महिला का शव
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल राहत की बात यह है कि किसी की जान को बड़ा खतरा नहीं हुआ, लेकिन हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की जरूरत को उजागर कर दिया है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।