सपा विधायक राहुल लोधी की गाड़ी पलटी, हादसे को लेकर सामने आई ये नई जानकारी

रायबरेली में सपा विधायक राहुल लोधी की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच में नई जानकारी सामने आई है। अब यह पता चला है कि गाड़ी का ब्रेक सिस्टम और स्टेयरिंग रॉड दोनों में खामी थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हुई। पुलिस जांच जारी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 August 2025, 10:45 AM IST
google-preferred

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक और दिलचस्प अपडेट सामने आया है। हरचंदपुर विधानसभा से सपा विधायक राहुल लोधी की गाड़ी लखनऊ से रायबरेली जाते वक्त पलट गई थी। इस हादसे की शुरुआती जानकारी में यह बताया गया था कि गाड़ी का स्टेयरिंग रॉड टूटने के कारण दुर्घटना हुई थी, लेकिन अब कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं, जो इस दुर्घटना के कारणों को और भी जटिल बना रही हैं।

विधायक राहुल लोधी और उनके साथियों के मुताबिक, हादसा लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर के पास हुआ। लेकिन अब पुलिस और गाड़ी के विशेषज्ञों की शुरुआती जांच से पता चला है कि सिर्फ स्टेयरिंग रॉड का टूटना ही इस दुर्घटना का कारण नहीं था। सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी के ब्रेक सिस्टम में भी एक बड़ी खामी पाई गई थी, जो दुर्घटना के बाद अब स्पष्ट हो पाई है।

रायबरेली में ये कैसी आफत, अधिकारियों पर फूटा गुस्सा; की ये बड़ी मांग

क्या ब्रेक सिस्टम में खराबी थी?

सूत्रों के अनुसार, गाड़ी के ब्रेक सिस्टम में खराबी के कारण गाड़ी अनियंत्रित हुई, जिससे स्टेयरिंग रॉड पर दबाव पड़ा और वह टूट गया। अब यह सवाल उठता है कि क्या इस गाड़ी की नियमित जांच सही से की गई थी या नहीं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ब्रेक सिस्टम की सही से चेकिंग होती तो दुर्घटना रोकी जा सकती थी।

गाड़ी की मेंटेनेंस पर उठे सवाल

इस दुर्घटना के बाद एक नया सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या विधायक के काफिले की गाड़ियों की मेंटेनेंस ठीक से की जाती है? यह भी माना जा रहा है कि इस गाड़ी में स्टेयरिंग रॉड की टूटन और ब्रेक सिस्टम की खराबी दोनों एक साथ हो सकती हैं, जिससे गाड़ी पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई।

विधायक का ट्वीट और दुर्घटना के बाद का बयान

राहुल लोधी ने हादसे के बाद अपने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि "ईश्वर की कृपा और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं।" उन्होंने दुर्घटना के कारण स्टेयरिंग रॉड की टूटन को बताया, लेकिन अब नई जानकारी सामने आने के बाद विधायक ने अपनी पोस्ट को अपडेट करते हुए कहा कि वह खुद भी गाड़ी की तकनीकी खामियों की जांच करवा रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा न हो।

रायबरेली में ये कैसी आफत, अधिकारियों पर फूटा गुस्सा; की ये बड़ी मांग

पुलिस की जांच में नया मोड़

पुलिस ने हादसे के बाद गाड़ी की तकनीकी रिपोर्ट मंगवाई है और अब जांच में यह सामने आ रहा है कि क्या गाड़ी में कोई मेकैनिकल खामी थी या फिर चालक की लापरवाही ने इस दुर्घटना को जन्म दिया। फिलहाल पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही इस मामले में और अपडेट आने की संभावना जताई जा रही है।

Location :