राहुल गांधी के आगमन से पहले डाली गई बालू बनी मुसीबत, नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन, नागरिकों ने दी बड़ी चेतावनी

रायबरेली के शिवाजी नगर बालापुर में सांसद राहुल गांधी के आगमन से पहले सड़क पर डाली गई बालू अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। उड़ती धूल और फिसलन से परेशान नागरिकों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर स्थायी समाधान की मांग की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 January 2026, 12:22 PM IST

Raebareli: यूपी के रायबरेली जनपद में जिले के सांसद राहुल गांधी के हालिया आगमन से पहले नगर पालिका द्वारा की गई अस्थायी व्यवस्था अब स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। शिवाजी नगर बालापुर की जर्जर और बदहाल सड़क पर डाली गई बालू से क्षेत्र में हालात बदतर हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन

इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चौराहे पर एकत्र होकर नारेबाजी की और सड़क पर फैली बालू को हटाने तथा स्थायी समाधान की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे जिले के सांसद राहुल गांधी का मिल एरिया थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर बालापुर में आगमन हुआ था। इससे पहले नगर पालिका द्वारा सड़क के गड्ढों को ढकने के लिए बालू डाली गई थी और पानी डालकर सड़क को अस्थायी रूप से ठीक दिखाया गया था।

रायबरेली में B.Tech इंजीनियर की हत्या का खुलासा, अब तक 4 आरोपी की गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बालू सूखने के बाद उड़ने लगी धूल

अब जब बालू सूख चुकी है तो वाहनों के आवागमन से वह हवा में उड़ रही है। इससे आसपास के दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से गुजरने वाले लोग धूल फांकने को मजबूर हैं।

दुकानदार और राहगीर सबसे ज्यादा परेशान

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि उड़ती धूल के कारण उनकी दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है। वहीं राहगीरों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क और भी खतरनाक साबित हो रही है।

फिसलकर गिर रहे दोपहिया वाहन चालक

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सड़क पर फैली बालू के कारण कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह स्थिति जानलेवा बन सकती है। आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

स्थानीय नागरिक आर.डी. सिंह ने रखी बात

प्रदर्शन कर रहे स्थानीय नागरिक आर.डी. सिंह ने बताया कि आज क्षेत्र के कई लोग चौराहे पर इकट्ठा होकर नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आगमन से पहले कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा केवल दिखावे के लिए सड़क पर बालू गिरवाकर अस्थायी समाधान किया गया।

समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम की चेतावनी

आर.डी. सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो सोमवार को क्षेत्रवासी सड़क जाम करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बालू को तुरंत हटाकर सड़क की मरम्मत कराई जाए।

UP SIR: रायबरेली में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये कड़े निर्देश

नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

इस पूरे मामले ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि सड़क का स्थायी निर्माण कराया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 23 January 2026, 12:22 PM IST