

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में अचानक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। साथ ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली में भड़की कांग्रेस
रायबरेली: जनपद में लगातार पैदा हो रही विधुत समस्या व अघोषित बिजली कटौती के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया। कमेटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि जनपद में बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। गर्मी के मौसम में लगातार बिजली कटौती से आम नागरिक, व्यापारी और छात्र परेशान हैं। किसानों को धान की नर्सरी तैयार करने में दिक्कतें आ रही हैं। कांग्रेस ने आज अघोषित बिजली कटौती को तत्काल रोकने की मांग की है।
बिजली की ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान भी मांगों में शामिल है। कई विद्युत उपकेन्द्र पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे। इससे सैकड़ों गांवों के लोग प्रभावित हैं। पार्टी ने जर्जर तारों को बदलने और पेड़ों की छंटाई की मांग की है। कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर को उच्च क्षमता के ट्रांसफॉर्मर से बदलने की भी मांग है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल सिंह ने कहा कि ने अगर सरकार बिजली की समस्या का निराकरण जल्द नहीं करती है तो आम जनता सड़कों पर उतरेगी।
कांग्रेस से सरेनी विधानसभा से प्रत्याशी रही सुधा द्विवेदी ने कहा कि इस समय ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या बहुत है। गांव में घंटो तक बिजली कट लग रहे हैं। खेतों में जो धान की रोपाई से पहले लगाई गई धान की नर्सरी तैयार करने में किसानों को पानी की दिक्कत आ रही है। जोकि बिजली न रहने से पैदा हो रही है।
आज हम सभी जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए हैं और ज्ञापन के माध्यम से हम कहना चाहते हैं कि पुराने ट्रांसफार्मर को हटाया जाए। बिजली की तारों को ठीक किया जाए । हम सभी यह मांग करते हैं कि कम से कम गांव देहात में इतनी बिजली तो मिले की पंखे, कूलर चल सके व सिंचाई हो सकते। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी और जनता की नहीं सुनी जाएगी हम यह प्रदर्शन करते रहेंगे।।