मतदाता सूची में नाम न होने पर भाई-बहन बिफरे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट; फॉर्म फाड़कर तालाब में फेंके

डीह थाना क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम न मिलने पर एक भाई-बहन ने एसआईआर कार्य में लगी आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट कर दी। आरोपियों ने एसआईआर फॉर्म फाड़कर तालाब में फेंक दिया, जिससे पूरा कार्य बाधित हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Raebareli: डीह थाना क्षेत्र के पूरे पंडित मजरे रोखा गांव में मतदाता सूची में नाम न होने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मतदाता सूची में नाम न मिलने से नाराज एक भाई-बहन ने एसआईआर कार्य में लगी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर हमला कर दिया। इस घटना ने बूथ पर काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानें पूरा मामला

घटना 8 दिसंबर की है जब आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमलेश कुमारी बूथ संख्या 75, प्राथमिक विद्यालय पूरे कुंडल में एसआईआर फॉर्म मैपिंग का कार्य कर रही थीं। यह कार्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के अद्यतन के लिए किया जा रहा था। तभी गांव के निवासी मनीष अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचे और अपनी बहन का नाम मतदाता सूची में न होने को लेकर सवाल उठाने लगे।

सोनभद्र हादसा: अंतिम संस्कार के लिए जा रहे ट्रैक्टर को ट्रेलर ने मारी टक्कर, एक की मौत, 11 घायल; मची चीख-पुकार

विमलेश कुमारी ने बताया कि उन्होंने मनीष को समझाया कि उनका निवास ग्राम मुंडीपुर, थाना ऊंचाहार में दर्ज है और इसी वजह से उसकी बहन का नाम स्थानीय सूची में शामिल नहीं है। परंतु मनीष यह बात मानने को तैयार नहीं हुआ। आरोप है कि कुछ ही देर में मनीष अपनी बहन प्रीति पत्नी शिवम के साथ दोबारा मौके पर आया और बात बिना सुने ही विवाद बढ़ा दिया।

बीएलओ के साथ की मारपीट

पीड़िता के अनुसार, प्रीति और मनीष ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने एसआईआर फॉर्म भी फाड़ दिए और उन्हें पास के तालाब में फेंक दिया। फॉर्म नष्ट हो जाने से पूरा एसआईआर कार्य बाधित हो गया और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ा महत्वपूर्ण डाटा भी नुकसानग्रस्त हो गया।

पीड़िता विमलेश कुमारी ने पूरे मामले की शिकायत डीह थाना पुलिस से की। शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने तीन लोगों, मनीष, प्रीति और एक अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रायबरेली पुलिस को मिली रफ़्तार की नई ताकत: 10 नई स्कॉर्पियो से डायल 112 सेवा और भी चुस्त-दुरुस्त

थाना प्रभारी ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालना, सरकारी दस्तावेज फाड़कर नष्ट करना और मारपीट जैसे गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 9 December 2025, 3:14 PM IST