

सलोन ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहीं एक डॉक्टर के ट्रांसफर को रुकवाने के लिये ग्रामीणों ने एक मांग पत्र सीएमओ को सौंपा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के स्थित सीएमओ ऑफिस में सलोन के रहने वाले सैकड़ो ग्रामीणों ने एक सीएचसी के डॉक्टर का ट्रांसफर रुकवाने के लिए सीएमओ को प्रार्थना पत्र दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा के कार्यालय में सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रही दंत चिकित्सक का ट्रांसफर जगतपुर में किए जाने पर ट्रांसफर रुकवाने के लिए सीएमओ को प्रार्थना पत्र दिया गया।
आज 23 मई शुक्रवार को रायबरेली जनपद के सलोन तहसील क्षेत्र व थाना क्षेत्र के रहने वाले सैकड़ो ग्रामीणों ने कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने कहा कि सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर श्रीगलराज का जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरण कर दिया गया है। जिसको लेकर सैकड़ो लोगों ने सीएमओ को प्रार्थना पत्र देकर ट्रांसफर रोके जाने की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों ने कहा है कि यहां जो डॉक्टर श्रीगलराज तैनाश थी उनके द्वारा अंदर से दवाएं दी जाती थी। लेकिन जो अब डाक्टर तैनात किए गए हैं वह लगातार बाहर से ही दवाई लिख रहे हैं। जिससे हम ग्रामीणों का काफी नुकसान हो रहा है। हम गरीबों के पास इतना पैसा नहीं है कि बाहर से दवाई खरीद सकें । पूर्व की डॉक्टर को वापस यहां तैनात किया जाए जिससे हम सब ग्रामीणों को राहत मिल सके। फिलहाल सीएमओ डॉ नवीन चंद्र ने इस मामले में ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई का शासन दिया है।
वहीं सलोन ब्लाक के रहने वाले आदेश कुमार ने कहा कि वह सलोन में रहते हैं। सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर श्रीगलराज एक अच्छी डॉक्टर हैं। उनके आने से गरीब लोगों को अच्छा इलाज मिल रहा था। ग्रामीण उनके व्यवहार और इलाज से काफी खुश थे। उनका ट्रांसफर दूसरी जगह कर दिया गया है। आज हम सभी ग्रामीण एकजुट होकर सीएमओ ऑफिस आये हैं और सीएमओ साहब से मांग करते हैं कि डॉक्टर साहिबा का ट्रांसफर रोका जाए।