

आज जिलाधिकारी वह भाजपा विधायक द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा में 10th में 12th परीक्षा में टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को किया सम्मानित
रायबरेली: रायबरेली में आज एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव प्रसारण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जिसके बाद जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने टॉप 10 छात्र-छात्राओं को 21 हजार रुपए का चेक, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए। कार्यक्रम में सलोन से भाजपा विधायक अशोक कोरी सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।विधायक अशोक कोरी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा यूपी सरकार द्वारा इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया गया है। हमने आज 10-10 बच्चों को टैबलेट, सर्टिफिकेट, मेडल व धनराशि रूप में 20 हजार रुपये दिए गए।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑनलाइन तरीके से कार्यक्रम की शुरुवात की गई। जिसके बाद आज इंटरमिडियट और हाई स्कूल के 10 10 टॉपर्स बच्चों को टैबलेट सर्टिफिकेट मेडल में 21000 रुपये की धनराशि दी गई। हाई स्कूल में रिया ने 95.83%, यस और शिवांशी यादव ने 95.50%, अग्रिम मौर्य ने 95.33% अंक प्राप्त किए। सोमनाथ शुक्ला, दिलीप गुप्ता, तेजस्वी पटेल, गंगोत्री मिश्रा, संध्या शर्मा और अमीना खातून भी टॉप 10 में शामिल रहे।
इंटरमीडिएट में प्राजंलि ने 92.20%, सलोनी और स्तुति पटेल ने 91.80%, श्रेया वर्मा ने 91.40% अंक हासिल किए। आकृति साहू, उमा निर्मल, सब सिंह, अमर त्रिवेदी, एकता और साक्षी चौधरी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन। इंटरमीडिएट में प्राजंलि ने 92.20%, सलोनी और स्तुति पटेल ने 91.80%, श्रेया वर्मा ने 91.40% अंक हासिल किए। आकृति साहू, उमा निर्मल, सब सिंह, अमर त्रिवेदी, एकता और साक्षी चौधरी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जनपद में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 88.07% रहा। कुल 37,953 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 35,804 परीक्षा में शामिल हुए और 31,532 उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट में 34,965 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 34,148 परीक्षा में बैठे और 28,872 पास हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 84.55% रहा। इस कार्यक्रम में जिले के अन्य उच्च अधिकारी व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।