

भीषण गर्मी के चलते रायबरेली में अनोखी मदद की गई, जिससे पुलिस वालों के चेहरे खिल उठे। जानते हैं रायबरले में ऐसा क्या हुआ की पुलिस वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यातायात प्रभारी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिले चेहरे
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में बढ़ती गर्मी के चलते मौसम विभाग ने साफ तौर पर अलर्ट रहने के लिए कहा है। जहां इसी कड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशानुसार में ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी व यातायात प्रभारी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए एक अच्छी पहल देखने को मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली के सिविल लाइन चौराहा पर ट्रेनिंग क्षेत्राअधिकारी रितिक कपूर और यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह सेंगर द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को छाता दिया गया है।
ट्रेनी सीओ ने बताया कि आमजन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सही रखने वाले यातायात पुलिस कर्मियों को भयंकर गर्मी को देखते हुए प्रत्येक यातायात पॉइंट पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के लिये छाते की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी व धूप से बचने के लिए छाते व पानी की बोतल रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशानुसार वितरित की गई है।
इस दौरान ट्रेनी क्षेत्राधिकारी रितिक कपूर ने कहा आखिर चौराहों पर इस तन झुलसाने वाली गर्मी में खड़े यातायात पुलिसकर्मी भी तो हमारी तरह इंसान हैं। उन्हे भी गर्मी लगती है दिन भर यातायात व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए चौराहों पर तैनात रहते हैं। उनकी सुरक्षा को देखना हमारा भी कर्तव्य बनता है। हमारे यह जवान भीषण गर्मी में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए तैनात रहते हैं। जिससे आम जनमानस को जाम के झाम से छुटकारा मिलता रहे।
आपको बता दें कि इस समय शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। रायबरेली पुलिस इस भीषण गर्मी में शहर के मुख्य चौराहे जैसे सिविल लाइंस, त्रिपुला चौराहे, डिग्री कालेज चौराहे, पुलिस लाइंस चौराहे सहित अन्य मुख्य स्थानों पर पुलिस दिन रात तैनात रहती है जोकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये लगे रहते हैं। यह छाते खास तरह के हैं जोकि पुलिसकर्मियों के सिर पर ही बढ़ जाएंगे। हाथ से पकड़ने की जरूरत भी नही रहेगी। साथ ही पानी की बोतल भी विभाग ने दी है ताकि पानी की व्यवस्था भी वे रख सकें।