

रायबरेली में एससी एसटी के सदस्य ने समीक्षा बैठक की। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, उत्तर प्रदेश के सदस्य रमेश चंद्र कुण्डे ने जनपद रायबरेली का दौरा किया। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, उत्तर प्रदेश के सदस्य रमेश चंद्र कुण्डे ने जनपद रायबरेली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा की।
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
जानकारी के मुताबिक, सदस्य ने सरकारी योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों से संवाद किया तथा यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुँचे।
Maharajganj News: फरेंदा में करंट से युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने शव के साथ सड़क किया जाम
अधिकारियों को सतर्क एवं सक्रिय
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाएँ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस क्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों को सतर्क एवं सक्रिय रहते हुए समयबद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। दौरे के दौरान सदस्य ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास रायबरेली का निरीक्षण भी किया और उपस्थित छात्रो से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। छात्रावास में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अधिकारों की रक्षा तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए आयोग निरंतर कार्यरत है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित
मिली जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला पंचायती राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, सीओ महाराजगंज अरुण कुमार, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह, जीआईसी प्रिंसिपल रत्नेश पाल सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित है।
गोरखपुर: अवैध बैंक चलाकर करोड़ों रुपये गबन करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर