Raebareli News: जाति सूचक टिप्पणी पर बिफरा मौर्य समाज, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

रायबरेली में जाति सूचक टिप्पणी पर बिफरा मौर्य समाज ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा रायबरेली ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन को समाप्त कराया है।

Raebareli: रायबरेली में जाति सूचक टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियोग तो पंजीकृत कर लिया गया लेकिन गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की गई। जिसको लेकर मौर्य समाज के लोगों ने सैकड़ो की तादाद में एकत्र होकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा रायबरेली ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन को समाप्त कराया है।

आपको बताते चलें कि पिछले दो दिन पहले सालों के रहने वाले युवा के आशीष तिवारी ने मौर्य समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था जिसके बाद मौर्य समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही करने की मांग की है जिसके चलते थाना कोतवाली सलोन मैं आरोपी युवक आशीष तिवारी के खिलाफ सुसंगीत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया लेकिन गिरफ्तारी अभी तक सुनिश्चित नहीं की गई है। जिसके दो दिन बीत जाने के बाद मौर्य समाज के सैकड़ो लोगों ने गोरा बाजार चौराहे पर एकत्र होकर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी।

जिसके बाद क्षेत्राधिकारी अमित सिंह के निर्देशन पर मिल एरिया कोतवाली सदर कोतवाली व भदोखर कोतवाली पुलिस के साथ पुलिस लाइन की रिजर्व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी कर दी और उनके जुलूस निकलने पर रोक लगा दी। इस पूरी घटना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए आरोपी युवक आशीष तिवारी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर प्रदर्शन पर अल्पविराम लगा दिया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 27 August 2025, 4:29 PM IST