Raebareli News: जानिये कौन बनाया गया स्वर्णकार भागीदारी मंच का जिलाध्यक्ष

रायबरेली में राष्ट्रीय स्वर्णकार भागीदारी मंच उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शीर्ष नेतृत्व द्वारा रायबरेली का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: राष्ट्रीय स्वर्णकार भागीदारी मंच उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शीर्ष नेतृत्व द्वारा रायबरेली का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। रवि कुमार सोनी उर्फ़ संतोष कुमार सोनी को यह जिम्मेदारी संगठन द्वारा सौंपी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर आयोजित सम्मान समारोह में संतोष सोनी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वर्णकार समाज को राजनीति सहित विभिन्न स्तर पर पर्याप्त भागीदारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण कार समाज के व्यापारी सुरक्षित नहीं है। उन पर आये दिन हमलों की ख़बरें आती रहती हैं। इन सभी उद्देश्यों हेतु समाज को एकजुट कर संगठन का विस्तार किया जाएगा ।

समाज एवं विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा संतोष सोनी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वर्ण कार समाज के अमन सोनी,जोगेंदर सोनी ,कृष्णा सोनी,राजेश सोनी लक्ष्मण सोनी ,अमर सोनी ,राम सोनी ,श्याम सोनी ,जयदीप सोनी ,सुभाष यदुवंशी, अलख चौरसिया, अनुराग सोनकर ,रुद्ध प्रताप सिंह ,भूपेन्द्र सिंह गौरव मौर्या ,दीपक ,विवेक सिंह, हरिशचंद्र शर्मा, दिनेश सिंह लोधी, राकेश तिवारी, धनंजय पाण्डेय प्रशांत नरेश, प्रदीप तिवारी ,अजय वर्मा, बदल वर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Location : 

Published :