Raebareli News: भाई का रिश्ता शर्मशार, पीड़ित भाई ने लगाई मदद की गुहार

जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। एक पीड़ित भाई ने अपने सगे भाइयों के अन्यायों से छुटकारा दिलाने के लिए सीएम से मदद की गुहार लगाई है।

Raebareli: जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले रमेश कुमार पांडे ने अपने सगे भाइयों के अन्यायों से छुटकारा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।

मामला सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे ब्राह्मण गेगासों गांव का है।

Raebareli News: रायबरेली में अचानक युवक की मौत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता रमेश कुमार पांडे 8 भाई है। रमेश बचपन से ही खेती किसानी करते हैं। पिछले कई वर्षों पहले पिता ने सभी भाइयों को बंटवारा करके जमीन दे दी थी। रमेश ने अपने हिस्से की जमीन पर कर्ज लेकर नलकूप लगाया था ।

जिसके बाद रमेश ने नलकूप से पानी देना बंद कर दिया लेकिन पुलिस ने जब समझौता कराया तो आपसी समझौते पर नलकूप की एक चाबी अन्य भाइयों को दे दी कि जब सिंचाई करना हो आप कर सकते हो। लेकिन नलकूप हमारा ही रहेगा क्योंकि हमारी जमीन पर लगा है और हमने ही लगाया लेकिन अन्य भाई अब जबरन नलकूप पर कब्जा करना चाह रहे हैं।

रायबरेली में उधार से शुरू हुआ विवाद… फिर कैमरे में कैद हो गई खौफनाक वारदात, जानें क्या है मामला

यही नहीं पीड़ित रमेश पांडेय का एक भाई धर्मेंद्र पांडेय लालगंज कस्बे में रहकर पत्रकारिता करता है। नलकूप पर जबरन कब्जा करने के लिए अखबारों में फर्जी तरीके की खबरें छापते रहते हैं। जिससे रमेश और उसका परिवार आए दिन परेशान रहता है। रमेश और उसकी पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री से मदद मांग रहे हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 6 January 2026, 4:51 AM IST

Advertisement
Advertisement