Raebareli News: घर के बाहर खेलते-खेलते लापता हुआ मासूम, गांव में मचा हड़कंप

रायबरेली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना जगतपुर क्षेत्र के पिछवारा गांव में एक सप्ताह पहले घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम बच्चा अचानक लापता हो गया था। बच्चे के लापता होने से परिजन परेशान थे और लगातार उसकी तलाश की जा रही थी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 6:13 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना जगतपुर क्षेत्र के पिछवारा गांव में एक सप्ताह पहले घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम बच्चा अचानक लापता हो गया था। बच्चे के लापता होने से परिजन परेशान थे और लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार आज उस मासूम का शव गांव के पास बने तालाब से बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

जानकारी के अनुसार, 2 जनवरी को बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी थी। इसके बाद जगतपुर थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश शुरू की और आसपास के इलाकों में सघन खोजबीन की गई, लेकिन कई दिनों तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका।

देवरिया के फायरिंग केस में बड़ा वार, गैंग लीडर आशीष पाण्डेय समेत सात पर गैंगस्टर

तालाब में गोताखोरों से कराई गई तलाश

लगातार तलाश के बावजूद बच्चे का पता नहीं चलने पर 8 जनवरी को गांव के पास स्थित तालाब में गोताखोरों को उतारा गया। काफी देर तक तालाब में खोजबीन की गई, लेकिन उस दौरान भी बच्चे का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने तालाब का पानी कम कराने का फैसला लिया।

पंपिंग सेट से पानी निकलवाने पर मिला शव

पुलिस ने पंपिंग सेट लगाकर तालाब का पानी खाली करवाया। पानी कम होने के बाद ढाई साल के मासूम बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया। शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की थी। काफी प्रयासों के बाद तालाब से शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोरखपुर खजनी में बेखौफ चोर, जनरल स्टोर को बनाया निशाना

प्रथम दृष्टया डूबने से मौत की आशंका

एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्चे की मौत तालाब में डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 9 January 2026, 6:13 PM IST

Advertisement
Advertisement